ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

काेराेना ने बदला सिस्टम, जिनकी पहचान नहीं उन्हें भी मिलेगा राशन

ग्वालियर। कोरोना ने कई व्यवस्थाओं को बदल दिया है। इनमें से एक सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली भी है। जहां पहले 24 श्रेणियों के लोगों को राशन मिलता था, अब छूटे लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए अस्थाई पर्ची का सिस्टम लाया गया है। साथ ही सरकार ने इसमें अब एक नई श्रेणी और जोड़ दी है। इसमें खुद की कोई पहचान न रखने वाले भिखारियों और चलते-फिरते मदद (रुपये) मांगने वालों को शामिल किया गया है। ग्वालियर में इनकी संख्या करीब 10 हजार आंकी जा रही है। इन्हें पीडीएस सिस्टम से जोड़ने की कवायद शुरू की जा रही है।

ज्ञात रहे कि कोरोना काल में ग्वालियर प्रशासन ने 30 हजार लोगों को कच्चा व पक्का राशन देने का सिस्टम बनाया था। इसमें समाजसेवी सहित कई लोगों की मदद ली थी। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 10 किलो गेंहू प्रति व्यक्ति वितरण भी शुरू हो गया है। नए बदलाव में ओला पीड़ितों को राशन वितरण से हटाया गया है।

पीडीएस से स्थाई मिलेगा राशन: कोरोना काल में क्यूआर कोड वाली पर्चियों का सिस्टम अस्थाई है, लेकिन भिखारियों को जोड़ने वाली नई श्रेणी स्थाई रहेगी। ऐसे लोग जिले की किसी भी राशन की दुकान से राशन ले सकेंगे।

30 हजार घरों तक पहुंचता था राशन: अचानक लाकडाउन हो जाने के कारण कच्चे और पक्के भोजन के लिए लोगों ने मांग की। इसमें गरीब, बेसहारा से लेकर नौकरीपेशा लोग तक शामिल थे।

वर्जन-

बेसहारा घूमने वाले और भीख मांगने वाले लोगों को पीडीएस सिस्टम में जोड़ा गया है। इनकी नई श्रेणी को बढ़ाया गया है, जबकि एक श्रेणी को हटाया भी गया है। ग्वालियर में राशन वितरण की नई श्रेणी में जुड़ने वाले करीब 10 हजार लोग संभावित हैं। इन्हें जोड़ने को लेकर कवायद की जा रही है।

सीएस जादौन, जिला आपूर्ति अधिकारी, ग्वालियर