ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

उज्जैन के पास टैंकर पलटा, लोग बर्तन व ड्रम में भरकर ले गए तेल

उज्जैन/ नजरपुर। आगर रोड पर घट्टिया थाना क्षेत्र के जैथल के समीप गुरुवार दोपहर 24 हजार लीटर पाम तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर में भरा तेल रिसने लगा तो लूटमार मच गई। लोगों ने बर्तन व ड्रम में तेल भर लिया। टैंकर चालक का कहना है कि कार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। तेल की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है।

टैंकर पलटने की सूचना मिलने पर घट्टिया व चिमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाकर सड़क साफ करवाई। तेल के कारण कई वाहन चालक फिसल गए। टीआइ विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि गुजरात के कच्छ से खाने का तेल लेकर टैंकर चालक घट्टिया के बांदका स्थित फैक्ट्री पर जा रहा था।

जैथल के समीप सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे टैंकर के फूटने के कारण उसमें भरा 24 हजार लीटर तेल रिसने लगा। सड़क पर तेल फैल गया। तेल टैंकर के पलटने की सूचना मिलने पर वहां लूटमार मच गई। आसपास के ग्रामीण बर्तन व ड्रम में तेल भरकर ले गए। जानकारी मिलने पर चिमनगंज व घट्टिया पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटा दिया। इसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर सीधा किया।

तेल के कारण फिसले वाहन चालक

सड़क पर तेल फैलने के कारण आगर रोड से गुजरने वाले दोपहिया चालक फिसलकर गिरने लगे थे। पुलिस जवान ने लोगों को रोककर वाहन धीरे चलाने को कहा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर सड़क साफ करवाई। टैंकर चालक ने बताया कि टैंकर में 24 हजार लीटर पाम आइल था। जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये है। बता दें कि बांदका में बच्चों के स्नैक्स निर्माण फैक्ट्री है। जहां तेल की सप्लाय की जाना थी।