ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

रैली, जुलूस अभी भी बैन, शाम सात बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

रायपुर। अब राजधानी रायपुर के सारे व्यावसायिक प्रतिष्ठान व बाजार शाम सात बजे तक खुले रहेंगे। शुक्रवार शाम को जिला प्रशासन ने इसके आदेश भी दे दिए। गौरतलब है कि अब तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान व बाजारों को शाम छह बजे तक ही खुल रहने की अनुमति थी। समय कम होने के कारण बाजार में भीड़ भी बढ़ने लगी थी। इसके चलते व्यापारिक संगठनों द्वारा व्यापार समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इस आदेश के बाद अब शनिवार से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही शॉपिंग मॉल, सुपर बाजार, शोरूम, पार्क, जिम, क्लब आदि सभी शाम सात बजे तक खुली रहेंगी। इसके साथ ही होटल, रेस्टारेंट्स, क्लब आदि रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे। होटलों व रेस्टारेंट के डाइनिंग हॉल व रूम में उनकी बैठक क्षमता के 50 फीसद से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई व्यापारिक संगठनों ने व्यापार की समय सीमा बढ़ाने के लिए कलेक्टर से मुलाकात भी की थी। चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि अब समय सीमा में बढ़ोतरी होने से व्यापारियों के साथ ही आम उपभोक्ताओं के लिए भी राहत वाली बात है। समय बढ़ने से अब बाजार में भीड़ भी थोड़ी बढ़ेगी।

इन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन के साथ ही रैली, जुलूस पर प्रतिबंध है। साथ ही सारे स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थियेटर, वॉटर पार्क, जंगल सफारी, भीड़-भाड़ वाले स्थल आदि पर पूर्ण प्रतिबंध है।

कोरोना नियमों का पालन करना होगा

कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण व्यापारियों को यह राहत दी गई है। कोरोना नियमों का उन्हें पूरी तरह से पालन करना होगा। लोगों को भी गाइडलाइन का पालन करना है। – सौरभ कुमार, कलेक्टर, रायपुर