ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

खुर्सीपार से मुर्गा चौक तक बंद रहती है लाइट, दुर्घटना की आशंका

भिलाई। खुर्सीपार से लेकर मुर्गा चौक तक बीएसपी की सड़क पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। सड़क पर प्रकाश व्यवस्था के लिए पोल व केबल बिछाया जरूर गया है परन्तु नियमित देखरेख व मरम्मत के अभाव में लाइट बंद पड़ी है। भारी वाहनों की आवाजाही वाली इस सड़क पर रात में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने विस्तारीकरण परियोजना के तहत खुर्सीपार रेलवे क्र्रासिंग से इस्पात भवन तक पुरानी सड़क को बंद कर दिया है।

इसके स्थान पर रेलवे लाइन के बगल से ही संयंत्र क्षेत्र में ही नई सड़क बनाई गई है। यह सड़क खुर्सीपार रेलवे क्रासिंग से लेकर मुर्गा चौक तक करीब 2.5 किलोमीटर है। सड़क पर प्रकाश व्यवस्था के नाम पर बिजली के ट्यूबलर पोल, लाइट भी लगे हैं परन्तु बंद पड़े हैं।

जानकारी के अनुसार कुल 35 पोल हैं। शाम होते ही इस सड़क पर अंधेरा पसर जाता है। इसी सड़क से ही बीएसपी के कर्मचारी भी आनाजाना करते हैं बावजूद बीएसपी प्रबंधन को चिंता नहीं है।

हो चुके हैं कई हादसे, सड़क पर ही कर देते हैं पार्किंग

इस सड़क पर ही बीएसपी का स्टाक यार्ड है। इसके अलावा बीएसपी के बोरिया गेट के लिए भी भारी वाहन इसी ओर से आते-जाते हैं। शिफ्ट के समय को छोड़ दें तो अन्य समय में भारी वाहनों की आवाजाही होते रहती है।

खासकर रात में लगातार वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में लाइट बंद होने से स्थिति खतरनाक हो जाती है। खासकर छोटे वाहन चालकों के लिए हादसे की आशंका और भी बड़ जाती है। क्योंकि सड़क के किनारे पर ही भारी वाहन पार्क कर दिए जाते हैं।

सड़क पर अंधेरा होने की वजह से छोटे वाहन चालकों को सही स्थिति का अंदाजा नहीं लग पाता और वे हादसे के शिकार हो जाते हैं। ऐसे दो हादसों में दो लोगों की जान भी जा चुकी है इसमें एक ठेका कर्मचारी एवं एक बिजली कर्मचारी शामिल है।