ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

सरकारी अंग्रेजी स्कूल में दाखिले की होड़

रायपुर। सरकारी स्कूलों में पिछले कुछ सालों से केवल गरीब, वंचित वर्ग के अभिभावक ही अपने बच्चों का दाखिला कराते रहे हैं। कोरोना काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले के मारामारी मच गई है। पहली कक्षा की एक सीट के लिए सात-सात आवेदन आए हैं

इस योजना के तहत प्रदेश में इस साल 171 स्कूल खुल चुके हैं। इनमें अकेले पहली कक्षा के लिए 4,748 सीटों के लिए आनलाइन-आफलाइन मिलाकर 35 हजार आवेदन आए हैं। पहली से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए कुल 51,467 सीटें खाली हैं। इनके लिए सवा लाख आवेदन आए हैं। इस संबंध मेें शिक्षाविदों का कहना है कि अभिभावकों को पहली बार सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं मिल रही हैं।

ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवारों में इन स्कूलों में दाखिला कराने के लिए प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। इसके अलावा कोरोना काल में कई अभिभावकों के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हुआ। लिहाजा वे भी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने के लिए वह सरकारी स्कूलोंं की ओर दौड़ पड़े हैं। अकेले राजधानी रायपुर में कुल 4,396 सीटों के लिए 18,268 आवेदन आए हैं।

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को प्राथमिकता

शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक इन स्कूलों में कोरोना में अनाथ हुए बच्चों, बालिकाओं, बीपीएल परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि इसके बाद सीट बची तो दूसरों को दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही लाटरी निकाली जाएगी।

पिछले साल इंजीनियर-डाक्टरों ने भी अपने बच्चों का करवाया था नामांकन

पिछले साल प्रदेश में 52 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले थे। तब सरकारी अफसरों, वैज्ञानिक, इंजीनियर और डाक्टरों ने भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल कराया था। रायपुर के पीटीएस माना में पदस्थ डीएसपी ने अपने दो बच्चों के नाम सरकारी स्कूल में लिखवाया है।

शहरी इलाकों के स्कूलों में सबसे अधिक मारामारी

विद्यालय का नाम—कुल सीट— आवेदन

पं.आर डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 170 2788

बी.पी.पुजारी विद्यालय राजातालाब रायपुर 164 1756

शहीद स्मारक अंग्रेजी विद्यालय फाफाडीह 222 3497

स्वामी आत्मानंद विद्यालय मानाकैंप 640 1896

माता बिन्नाी बाई सोनकर विद्यालय भाटागांव 640 5936

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुंरा 640 518

स्वामी आत्मानंद विद्यालय अभनपुर 640 626

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आरंग 640 654

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तिल्दा 640 597

( रायपुर में पहली से 12वीं तक सीट के मुकाबले प्राप्त आवेदनों की संख्या)

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर, संगीत समेत तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं। फीस भी नहीं है, इसलिए अभिभावकों की भीड़ बढ़ी है।

– डा. आलोक शुक्ला, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा

कोरोना काल में अभिभावकों की माली हालत खराब हो चुकी है। निजी स्कूलों में भी आनलाइन ही पढ़ाई हो पा रही है ऐसे में फीस बचाने के लिए मध्यमवर्ग के अभिभावक यहां आ रहे हैं।

– डा. जवाहर सूरसेट्टी, शिक्षाविद