शासन के आदेश के बावजूद निजी अस्पतालों में कोरोना जांच नही
बिलासपुर। कोरोना वायरस रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा संदेहियों की पहचान कर टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। शासन ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी कर कहा है कि स्व. खूबचंद बघेल और आयुष्मान योजना से इलाज करने वाले सभी निजी अस्पतालों में एंटीजन कीट से कोविड टेस्टिंग शुरू की जाए। जिले में 15 निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
शासन के आदेश को दो सप्ताह होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोविड जांच शुरू नहीं की है। अस्पतालों को एंटीजन कीट देना तो दूर विभाग ने अब तक इस संबंध में आदेश तक जारी नहीं किया है। इसके चलते लोगों और मरीजों को परेशानी हो रही है। जहा लोग अपने पास के निजी अस्पताल में कोविड जांच नहीं करा पा रहे हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी जांच करने सेंटरों पर जाना पड़ रहा है
रोजाना रिपोर्ट करनी होगी अपलोड
निजी अस्पतालों को रोजाना निगेटिव और पॉजिटिव मरीजों की जानकारी पोटल में अपलोड करनी होगी। सभी निजी अस्पतालों में कोविड जांच होने से लोगो को जहा सुविधा मिलेगी, वहीं ज्यादा टेस्टिंग से कोरोना वायरस पर लगाम भी लगेगी। हालांकि लोगों को टेस्ट कराने के लिए 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
वर्जन
स्व. खूबचंद बघेल और आयुष्मान योजना से इलाज करने वाले जिले के सभी निजी अस्पतालों में जल्द ही कोविड जांच शुरू होगी. इसकी जानकारी अस्पतालों को दी गई हैं।
डॉ प्रमोद महाजन, सीएमएचओ बिलासपुर