ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाने भाजपाई दिग्गजों की अलग-अलग जिलों में लगी ड्यूटी

बिलासपुर।  राज्य सरकार का ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इसके पहले ही भाजपा ने सरकार को घेरने और ढाई वर्ष का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। शनिवार से प्रदेश भाजपा का अभियान शुरू हो गया है। रणनीतिकारों ने दिग्गज भाजपा नेताओं का अलग-अलग जिलांे में ड्यूटी लगाई है। खास बात ये कि प्रादेशिक मुद्दों के अलावा स्थानीय ज्वलंत मुद्दों को भी प्रभावी ढंग से उठाने का निर्णय लिया है। रणनीतिकारों की कोशिश है कि राज्य सरकार को चौतरफा घेरा जाए।

सरकारी कामकाज के अलावा कानून व्यवस्था सहित उन सभी मुद्दों पर कटघरे में खड़ा किया जाए जो आमजन से सीधे ताल्लुक रखता है और उनसे जुड़ा हुआ है। राज्य की सत्ता पर काबिज होने के बाद कांग्रेस ने सबसे पहले 2500 स्र्पये प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया। इसके पहले कर्ज माफी की घोषणा की। किसानों के हित में दो ऐसे काम कांगेे्रस की सरकार ने किया जिसके कारण भाजपा को शुस्र्आती दौर में सियासीतौर पर बैकफूट पर आना पड़ा।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कस्टम मिलिंग के चावल को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच तलवारें खींच गई। बारदाना संकट भी गहराया। इन दोनों मुद्दों पर कांग्रेसी रणनीतिकारों ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश भी की। मुख्मंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गस्र्वा,घुस्र्वा व बाड़ी योजना की चौतरफा धूम मची हुई है।

गोधन न्याय योजना के सहारे पशुपालकों और ग्रामीणों को साधने की कोशिश में सरकार सफल भी रही है। अब जबकि राज्य सरकार के कामकाज का ढाई साल की अवधि पूरी होने वाली है। भाजपाई रण्ानीतिकारों ने सरकार से हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अलावा राज्य सरकार के कामकाज को लेकर अलग-अलग मंच के जरिए हिसाब मांग रहे हैं। साथ ही कच्चा चिठ्ठा भी खोल रहे हैं।

अभियान को प्रभावी बनाने ऐसी रणनीति

भाजपाई रणनीतिकारों ने सरकार के खिलाफ अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश के प्रमुख दिग्गज व तेजतर्रार नेताओं को अलग-अलग जिलों में भेजकर मीडिया से बातचीत करना और प्रभावी ढंग से अपनी बात रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में शनिवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल बिलासपुर में व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को अंबिकापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दोनों दिग्गज नेताओं ने अपने प्रभार वाले जिलों में प्रभावशाली ढंग से अपनी बातें रखी।

स्थानीय मुद्दों पर फोकस

सरकार के ढाई साल का हिसाब मांगने के साथ ही दिग्गज नेताओं ने स्थानीय मुद्दांे पर भी फोकस करना शुरू किया है। स्थानीय मुद्दों के बहाने सरकार को घ्ोरने की रण्ानीति बनाई है।