ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

Croatia के इस शहर में मात्र 12 रुपये में मिल रहा है घर, रहते हैं 2,250 लोग

नई दिल्ली। अगर आप ऐसी घर की तलाश में हैं जहां आबादी कम हो, शांति हो और आस पास का वातावरण हरा-भरा हो तो उत्तरी क्रोएशिया का एक शहर आपके लिए सही जगह है। यहां जनसंख्या कम होने से खाली पड़े घरों को बेचा जा रहा है। लेग्राड नामक शहर जो कभी क्रोएशियाई क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा जनसंख्या केंद्र रहा है, फिलहाल लोगों के यहां से घरों के खाली करके जाने से मकानों को सस्ते दाम में बेचा जा रहा है। एक घर की कीमत एक कुना (16 अमेरिकी सेंट) मतलब भारतीय रुपये में 12 रुपये से भी कम तय की गई है। यह शहर एक सदी पहले ऑस्ट्रो-हंगेरियन साम्राज्य के विघटन के बाद से लगातार जनसंख्या गिरावट का सामना कर रहा है।

शहर के मेयर इवान सबोलिक ने कहा, अन्य स्थानों के लिए परिवहन से जुड़ने के बाद हम सीमावर्ती शहर में बदल गए। तब से आबादी धीरे-धीरे गिर रही है। हरे-भरे खेतों और जंगल से घिरा यह शहर हंगरी की सीमा के पास है और इसमें लगभग 2,250 लोग रहते हैं।

मेयर ने बताया कि पहली बार में शहर में खाली पड़े 19 मकानों और कंस्ट्रक्शन साइट्स को बेचने की तैयारी हुई जिसमें 17 मकान अब तक बिक चुके हैं, इन्हें एक कुना ($0.16) प्रत्येक की कीमत पर बेचा गया।

मेयर ने बताया कि प्रस्तावित मकान विभिन्न अवस्थाओं में जर्जर अवस्था में हैं। कुछ आधे खंडहर हैं, जिनमें खिड़कियों और दरवाजों की कमी है उनकी दीवारें मोल्ड से ढकी हुई हैं। मेयर का कहना है कि नगर पालिका ने कहा कि वह किसी भी आवश्यक नवीनीकरण के लिए 25,000 कुना का भुगतान करेगी, और निजी स्वामित्व वाले घर खरीदने के इच्छुक नए निवासियों के लिए शहर कीमत का 20% या 35,000 कुना तक कवर करेगी।