नाबालिग की बेदम पिटाई, आरोपितों पर पुलिस ने लगाई जमानती धारा
रायपुर। तेलीबांधा इलाके के गली नंबर दो में शनिवार रात एक नाबालिग की तीन युवकों ने अकारण बेदम पिटाई कर उसके स्वजनों को धमकाया। मामला थाने में आने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जमानती धारा लगा दी। यहीं नहीं अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी भी नहीं की गई। अब आरोपित केस वापस न लेने पर सभी को जान से मरवा देने की धमकी दे रहे है। बच्चे की पिटाई और धमकी से दहशतजदा नेभानी परिवार ने पुलिस कप्तान से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक मारपीट में घायल कक्षा 11वीं का छात्र हर्ष नेभानी (15) पिता अमित शनिवार रात 11.30 बजे अपने घर के सामने खड़ा होकर मोबाइल से अपने दोस्त से बात कर रहा था। उसी समय पड़ोस के कपिल उदासी, उसके भाई राहुल उदासी पिता धनराज उदासी और उसके एक मेहमान ने शराब के नशे में हर्ष को बुलाया और घर चलने को कहा।
हर्ष ने पूछा क्या हो गया, इतना सुनते ही तीनों ने मिलकर हर्ष की बुरी तरह से पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर हर्ष को छुड़ाया नहीं तो गंभीर घटना हो जाती। घायल छात्र ने स्वजनों के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
आरोप है कि पुलिस ने रसूखदार आरोपितों के दबाव में जमानती धारा 294, 323, 34 लगाई है। नाबालिग के स्वजनों का आरोप है कि मारपीट करने वालों के हौंसले बुलंद है। वे लगातार घर आकर महिलाओं, बुजुर्गों को धमका रहे हैं। पीड़ित स्वजन सोमवार को आईजी, एसएसपी से मिलकर घटना का सीसीटीवी वीडियो सौंपकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।