ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

कोनी धान खरीदी केंद्र से 290 कट्टा धान गबन करने वाले मुख्य आरोपी कंप्यूटर आपरेटर फड़ प्रभारी सहित सभी 17 आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा। प्रार्थी जगदीश प्रसाद कौशल ग्राम बगबुड़वा कोटवार द्वारा दिनांक 13.06.2021 को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को सूचना दिया कि गांव के अर्जून ध्रुव एवम दयालु ध्रुव के घर भारी मात्रा में pds बोरा में सोसायटी का धान रखा हुआ है कि सूचना पर पुलिस टीम तत्काल ग्राम बगबुड़ुआ रवाना होकर मौका पहुंच कर कोटवार की लिखत आवेदन पर ग्राम कोनी स्थित धान सोसायटी के फड़ प्रभारी तुलेश धूव आपरेटर रामेश्वर , मालमुकडदम मोहन लाल वर्मा और वहां के हेमाल काम करने वाले लोग तथा ग्राम बगबुड़वा के अर्जुनलाल ध्रुव , दयालू ध्रुव , अन्य लोग के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र करके योजना बनाकर 290 कट्टा धान कीमती न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर लगभग 2,16,688 / रू का गबन करके शासन को आर्थिक नुकसान पहुचाये है कि रिपोर्ट मौके पर ही देहाती नालसी अपराध धारा 406,408,409,34,120B भा द वी पंजीबध्द किया गया , प्रकरण की गम्भीरता से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई के एलेसेला को अगवत कराया गया जिनके द्वारा प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के संलिप्त समस्त आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल ,एवम sdop भाटापारा श्री के बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में गबनशुदा माल धान के बरामदगी एवम आरोपियो को गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाकर चंद घण्टे के भीतर ही 290 कट्टा धान बरामद कर समक्ष गवाह जप्त किया गया प्रकरण में मुख्य आरोपी धान खरीदी केन्द्र प्रभारी तुलेश ध्रुव ,कम्प्यूटर आपरेटर रामेश्वर वर्मा सहित गबन किया हुआ धान को अपने अपने घर मे छिपाकर रखने वाले अर्जुन ध्रुव ,दयालु ध्रुव , ट्रैक्टर से धान खरीदी केंद्र से धान परिवहन कर बगबुड़ुआ गांव छोड़ने वाले ग्राम खपरी के सोहन साहू एवम धान को लोड एवम अनलोड करने वाले सभी हेमाल को हिरासत में लिया जो आरोपियों द्वारा धान गबन करने का जुर्म स्वीकार किया मेमोरण्डम कथन अनुसार उपरोक्त आरोपीगण प्रकरण मे घटना कारित किये है आरोपीगण से गबन किया हुआ 290 कटटा धान घटना मे उपयोग मे लाये गये टेक्टर मोबाईल फोन जप्त किया गया है आरोपीगण को दिनांक 14-06-2021 को गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना वारिसानो को दी जाकर जेल दाखिल किया गया है
गिरफ्तार आरोपी नाम पता –
नाम आरोपी :-1.तुलेश ध्रुव पिता स्व. चन्दन सिंह ध्रुव उम्र 40 वर्ष साकिन निपनिया थाना भाटापारा ग्रामीण
2.रामेश्वर वर्मा पिता घनश्याम वर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन मोपका थाना भाटापारा ग्रामीण
3.मोहनलाल वर्मा पिता तिलक राम वर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन कोनी थाना भाटापारा ग्रामीण
4.दयालूराम ध्रुव पिता झम्मनलाल ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकिन बगबुड़वा थाना भाटापारा ग्रामीण
5.परस राम वर्मा पिता फेकूराम वर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन कोनी थाना भाटापारा ग्रामीण
6.संजू वर्मा पिता चैतराम वर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन कोदवा
7.बलदाऊ यादव पिता तेजराम यादव उम्र 24 वर्ष साकिन कोनी थाना भाटापारा ग्रामीण
8.अर्जुन लाल ध्रुव पिता झम्मन ध्रुव उम्र 45 वर्ष साकिन बगबुड़वा थाना भाटापारा ग्रामीण
9.खोरगिंज़रा वर्मा पिता बड़कू उम्र 38 वर्ष साकिन कोनी थाना भाटापारा ग्रामीण
10.दूरपत साहू पिता सहसराम साहू उम्र 52 वर्ष साकिन कोदवा थाना भाटापारा ग्रामीण
11.गोवर्धन यदु पिता पंचराम उम्र 32 वर्ष साकिन कोनी थाना भाटापारा ग्रामीण
12.नागेश्वर वर्मा पिता जियोधन वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन कोदवा थाना भाटापारा ग्रामीण
13.अमर वर्मा पिता लेखराम वर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन कोदवा थाना भाटापारा ग्रामीण
14.ललित वर्मा पिता तेजराम वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन कोदवा
15.सोहन साहू पिता रूपराम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन खपरी थाना भाटापारा ग्रामीण
16.रामकुमार वर्मा पिता बिसाहू रामवर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन कोदवा
17.राजू वर्मा पिता द्वारिका वर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन कोनी थाना भाठापारा ग्रामीण

कार्यवाही में थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण उप निरीक्षक रोशन राजपूत के नेतृत्व में स उ नि जग सिंह ठाकुर , आरक्षक लोरिक शांडिल्य ,अरविंदकौशिक, दिनेश नेताम, राकेश कश्यप कोशरे का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।