ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

आंधी से टूटी बिजली लाइन 8 दिन बाद भी नहीं हो सकी दुरुस्त, किसानों को पलेवा का संकट

श्योपुर। जिले में 7 जून को तेज आंधी आने की वजह से क्षतिग्रस्त हुई बड़ौदा तहसील इलाके के ठीकरिया, कुडायिता, भिलवाड़िया और मकड़ावदा सहित आधा दर्जन के करीब गांवों के आसपास के खेतों की पंप लाइन को बिजली कंपनी ने अभी तक सही नहीं कराई है। ऐसी स्थिति में किसान खरीफ के सीजन की धान आदि फसलों की बुआई के लिए पलेवा नहीं कर पा रहे हैं। किसान कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन, जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

किसानों के मुताबिक इलाके के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के आसपास के खेतों की पंप लाइन के खंभें और तार पिछले 7 जून से टूटे हैं लेकिन, बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी बार-बार शिकायत करने के बाद भी लाइन को दुरुस्त नहीं करवा रहे हैं। इन हालातों में इस इलाके के किसान अपने खेतों में धान की फसल की बुआई के लिए पलेवा तक नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनकी फसल पिछड़ती जा रही है। किसानों को चिंता है कि, जल्द ही बिजली लाइन दुरुस्त नहीं कराई गई तो वह समय पर पलेवा नहीं कर सकेंगे और समय निकल जाने के बाद उनके खेतों के बंजर रहने की नौबत आ जाएगी। कई किसान तो बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों पर मनमानी करने के आरोप भी लगा रहे हैं।

बढ़े हुए बिलों के विरोध में आगामी 18 जून को प्रदर्शन करेंगे किसान : बिजली कंपनी द्वारा पंप कनेक्शनधारी किसानों को आंकलिक खपत के बढ़े हुए बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। इससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि, ट्यूबवेलों में 10 एचपी की मोटर का उपयोग करने बाले किसानों को 18-20 एचपी भार के बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। जिन्हें लेकर किसान कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन, स्थिति में सुधार नहीं होने की स्थिति में अब किसान आगामी 18 जून को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के बैनर तले बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव करके विरोध प्रदर्शन करने और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। जिसकी जानकारी भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मूडला के द्वारा दी गई है।

वर्जन :

कुडायिता इलाके के आधा दर्जन के करीब गांवों के पास की पंप लाइन 7 जून से क्षतिग्रस्त है। हमारे बार-बार कहने के बाद बिजली कंपनी ने मौके पर खंभें और सामान तो भिजवा दिया है लेकिन, उनके द्वारा लाइन दुरुस्त किए जाने का काम नहीं किया जा रहा है, इससे किसान अपने खेतों का पलेवा नहीं कर पा रहे हैं। अब किसान लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

सोनू मीणा, किसान ठीकरिया

वर्जन :

जो लाइन क्षतिग्रस्त हुईं थी, उसे ठीक कराने के लिए खंभे भिजवा दिए हैं और कर्मचारी तेजी के साथ लाइन का काम कर रहे हैं। जल्द ही लाइन दुरुस्त करवा दी जाएगी, रही बात बढ़े हुए बिलों की शिकायत की तो जिसे इस तरह की शिकायत है वह मेरे पास बिल लेकर आए मैं टीम भिजवाकर जांच करवा देता हूं।

आरके अग्रवाल,महाप्रबंधक बिजली कंपनी