मुरैना में मामा के फलदान में हर्ष फायर से 15 साल के भांजे की मौत
मुरैना। दूल्हे के फलदान के दौरान दूल्हे के दाेस्त ने अपनी बंदूक से हर्ष फायर किया, जिसकी गोली मकान के छज्जे पर खड़े दूल्हे के 15 साल के भांजे को लगी। 15 साल के बालक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और शादी वाले घर में मातम पसर गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मुरैना शहर के शिवनगर निवासाी जयवीर पुत्र तोताराम कुशवाह की शादी 20 जून की है। मंगलवार की रात लड़की वाले उसका लगुन, टीका व फलदान लेकर आए थे। रात 12:30 बजे तोताराम के घर के बाहर चबूतरे पर उसके बेटे की लगुन-टीका की रस्में चल रहीं थीं। लगुन-टीके की रस्माें को देखने के लिए चबूतरे पर घर के बुजुर्ग व नातेदार बैठे थे। मकान के छज्जे से कुछ बच्चे व महिलाएं आयोजन काे देख रही थीं। इसी दौरान दूल्हे जयवीर कुशवाह के पूनम तोमर निवासी धीरवल का पुरा अंबाह ने 315 बोर की रायफल हवा में तानी और हर्ष फायर कर दिया। बंदूक से निकली गोली मकान के छज्जे से अपने मामा के लगुन टीके के कार्यक्रम को देख रहे 15 साल के साेनू पुत्र रामकिशोर कुशवाह निवासी मुंशी का बाग की गर्दन से आरपार हो गई। मौके पर ही सोनू ने दम तोड़ दिया।
बंदूक मालिक व फायर करने वाले पर एफआइआरः बताया गया है, कि हर्ष फायर करने वाले दूल्हे के दोस्त पूनम ने जिस रायफल से हर्ष फायर किया है वह राहुल पुत्र बृजराज सिंह तोमर निवासी धीरवल का पुरा, पोरसा की है। यह दोनों दूल्हे राजवीर के दोस्त हैं। पूनम ने राहुल से बंदूक मांगी और बिना ऊपर देखे गोली चला दी। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में राहुल तोमर व पूनम तोमर दोनों पर ही गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।