ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

धमतरी के राधिका नगर में मूलभूत सुविधाएं नहीं

धमतरी। धमतरी शहर के अंबेडकर वार्ड स्थित राधिका नगर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़क, पेयजल जैसी सुविधाएं नहीं होने से वार्डवासी परेशान हैं। वार्डवासियों का कहना है कि आठ सालों से स्थिति जस की तस है। नगर निगम में टैक्स देने के बाद भी सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

अंबेडकर वार्ड स्थित आमा तालाब गौरव पथ से अवस्थी गली के तीसरे गली में राधिका नगर स्थित है। इस नगर में 12 से अधिक परिवार रहते हैं। यहां गौरव लोहाना और सोहन साहू के घर तक पक्की सड़क निर्मित है, लेकिन उसके आगे 12 मकान के परिवार, बच्चे और सभी सदस्यों का जीवन किसी झुग्गी बस्ती में रहने वालों से से कम नहीं है।

मोहल्ले के इस क्षेत्र में चलने के लिए सड़क नहीं है। निकासी के लिए नाली नहीं होने से बाथरूम व किचन का पानी सड़क में भर जाता है।

पीने के पानी के लिए नल -जल योजना का पता नहीं है। बिजली के पोल जरुर हैं, मगर गली में पूरी रात अंधेरी छाई रहती है। अंधेरे के कारण यहां चोरी होने की आशंका है। वार्ड के रहवासी ललेश्वरी साहू, रोहित शिंदे, लक्ष्मी नारायण ठाकुर ने बताया कि राधिका नगर के 12 घरों में प्रत्येक घर के 14 बच्चों की आयु 10 साल से कम हैं। अभावों के चलते बच्चों का कीचड़ में खेलना मबूरी है।

हल्की बारिश में सभी के घर के सामने घुटने से ऊपर पानी भर जाता है। यहां बने मकान में चार घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित हैं। सड़क और नाली के अभाव में यहां गंदगी पसरी रहती है। धमतरी शहर के इस मोहल्ले के सभी निवासियों कि यह समस्या आज की नहीं हैं बल्कि पिछले आठ साल से है। नगर पालिका के माध्यम से प्रत्येक शुल्क को निर्धारित समय पर जमा किया जाता है।

शुल्क देने की प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी है, लेकिन सभी सुविधाओं से वंचित होना समझ से परे है। नरेंद्र पल्लन, सोहन साहू, गौरव लोहाना ने कहा कि तेज बारिश होने पर कई दिनों तक घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। साईकिल तो दूर पैदल चलना कठिन हो जाता है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि विकास के सब्जबाग दिखाते हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही अपने वायदे भूल जाते हैं, यही कारण है कि यहां की स्थिति आठ साल बाद भी जस की तस है।

नगर निगम को प्राथमिकता के साथ वार्डवासियों की समस्या का निराकरण करना चाहिए, ताकि आम जनता को टैक्स देने के बाद भी सुविधा से वंचित न होना पड़े। चुनाव के समय यह दावा किया जाता सबसे पहले सड़क बनेगी लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई है।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा का कहना है कि निगम के कर्मचारियों से वार्ड की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर वार्ड में सुविधा बहाल की जाएगी।