ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

प्रधानमंत्री मोदी से मिले शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति से अवगत करवाया और दोनों के बीच कई कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों के बीच सूबे में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर किए जा रहे उपायों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री और सीएम शिवराज के बीच प्रदेश में कोरोना टीकाकरण को गति देने को लेकर भी बातचीत हुई। शिवराज ने कहा कि दिसंबर तक हम मध्य प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी का हम टीकाकरण करा देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री से कर्ज जीडीपी 5.5 फीसदी करने का आग्रह किया। पीएम ने मध्य प्रदेश में किसानों से मूंग की खरीदी को लेकर भी अनुमति दी है।मुख्यमंत्री मंगलवार को दिल्ली पहुंचे।

मध्य प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन हम आगे तीसरी वेव को नियंत्रित कर पाए इसमें पूरी ताकत से जुटे हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करते रहना इस सबके बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा हुई। कोरोना संकट के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगाई है, पिछले साल राज्यों को जीडीपी के 5.5% तक ऋण लेने की छूट थी, इस साल ये घटकर 4.5% हुआ है। मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि अधोसंरचना के विकास के काम ना रूकें इसलिए राज्य फिर से जीडीप का 5.5% ऋण ले पाएं।

सदानंद गौड़ा और पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों सदानंद गौड़ा और पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे। प्रदेश की आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए केंद्रीय मंत्रियों से आग्रह किया जाएगा। साथ ही कोरोना संकट से निपटने में उपलब्ध कराई गई मदद के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।