ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

पश्चिम बंगाल में पहले चार दल, अब केवल नीला रंग आैर भगवा है

ग्वालियर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज ग्वालियर आए। उन्हाेंने पत्रकाराें से चर्चा में कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा पहले से काफी बेहतर स्थिति में है। पहले वहां हमारा वाेट प्रतिशत केवल आठ था, इसके बाद हमने लाेकसभा चुनाव में 18 सीट हासिल की थी। इस बार विधानसभा चुनाव में हमारी सीटें पच्चीस गुना अधिक बढ़ी हैं। पहले पश्चिम बंगाल में चार प्रमुख दल हुआ करते थे, जिसमें कांग्रेस शामिल थी। अब वहां केवल नीला रंग आैर भगवा ही दिखाई देता है।

उन्हाेंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियें आ रहे हैं, महिलाआें के साथ दुष्कृत्य हाे रहे हैं आैर उनके खिलाफ प्रकरण तक दर्ज नहीं हाे रहे हैं। वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए, हालांकि वहां डेढ़ माह पहले ही सरकार काे जनमत मिला है, इसलिए यह उचित नहीं हाेगा। बढ़ती महंगाई पर उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व ग्लाेबल विलेज बन गया है। इसका मतलब यदि एक देश में किसी वस्तु के दाम बढ़ेंगे ताे इसका असर दूसरे देश पर भी हाेगा। इसी वजह से महंगाई बढ़ रही है। वहीं पेट्राेल डिजल पर मध्यप्रदेश में अधिक टैक्स के मुद्दे पर उन्हाेंने कहा कि इस संबंध में यहां के मंत्रियाें काे राज्य शासन काे टैक्स कम करने का सुझाव देना चाहिए।

पूर्व मंत्री के निवास पर शाेक संवेदना प्रकट करने पहुंचेः भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ग्वालियर प्रवास के दाैरान पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर पहुंचे। यहां उन्हाेंने पवैया के पिता के निधन पर शाेक संवेदना प्रकट की। इस दाैरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भी माैजूद थे।