ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा, विद्युत वितरण कंपनी उप महाप्रबंधक निलंबित

भोपाल। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने के मामले में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उप महाप्रबंधक (एसटीसी) संभाग विदिशा जीएल सिंह को निलंबित कर दिया है जबकि नशे में वाहन चलाने के मामले में वाहन चालक की सेवा समाप्त कर दी है। चालक ने दो लोगों पर वाहन चढ़ा दिया था। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना सोमवार रात भानपुर रेलवे पुल (भोपाल) के नजदीक घटी। उधर, निलंबित किए गए उप महाप्रबंधक का कहना है कि दुर्घटना के वक्त वे वाहन में सवार नहीं थे। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक उप महाप्रबंधक अनुबंधित वाहन से सोमवार रात विदिशा से भोपाल लौट रहे थे। चालक शराब के नशे में धुत्त होकर वाहन चला रहा था। इस दौरान वाहन दो लोगों पर चढ़ गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी ने वाहन चालक की सेवा समाप्त कर दी। वहीं उप महाप्रबंधक जीएल सिंह को बगैर पूर्व अनुमति मुख्यालय छोड़ने के लिए जिम्मेदार मानते हुए निलंबित किया है। हालांकि जीएल सिंह का अलग ही कहना है। वे बताते हैं कि जिस समय दुर्घटना हुई, वे वाहन में नहीं थे। बल्कि उस दिन तेज हवा के कारण सिरोंज क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिजली के खंभे गिर गए थे। उन्हें दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू कराने में व्यस्त थे। वे बताते हैं कि चालक वाहन में सुधार कार्य की अनुमति लेकर अकेला वाहन सहित भोपाल गया था। जब रात करीब साढ़े 10 बजे उसका फोन आया, तब मुझे दुर्घटना के बारे में पता चला।