ब्रेकिंग
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ...

पांच लाख स्र्पये से भरा बैग गुमा, दो घंटे में पुलिस ने खोज निकाला

बिलासपुर। तेल व्यापारी का पांच लाख 29 हजार स्र्पये से भरा बैग व्यापार विहार के रास्ते में गिर गया। इसे उठाकर माजदा का चालक मुंगेली चला गया। सूचना मिलने पर तारबाहर पुलिस ने दो घंटे के भीतर स्र्पये से भरे बैग को खोजकर व्यापारी को लौटा दिया। तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि वैशाली नगर निवासी रूपक जाजोदिया(48) तेल व्यापारी हैं। वे बजरंग एजेंसी के नाम से फर्म का संचालन करते हैं। मंगलवार की रात नौ बजे वे आफिस बंद कर अपने घर जा रहे थे

इस दौरान उन्होंने बिक्री की रकम पांच लाख 29 हजार स्र्पये को एक बैग में रखा था। साथ ही बैग में हिसाब के दस्तावेज भी थे। घर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि बैग रास्ते में कहीं पर गिर गया है। उन्होंने वापस लौटकर बैग की खोज की। साथ ही इसकी जानकारी तारबाहर पुलिस को दी। इस पर तारबाहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान एक ठेला संचालक ने बताया कि उसने बैग गिरते देखा था, जिसे एक मालवाहक काचालक उठा कर ले गया।

इसकी जानकारी पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे मालवाहन की जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस व्यापारियों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि मुंगेली के एक व्यापारी का माल रात नौ बजे लोड हुआ है। इस पर पुलिस मुंगेली रवाना हुई। वहीं, मुंगेली में व्यापारी को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। इस पर व्यापारी ने बताया कि उनका ड्राइवर पढ़ा लिखा नहीं है। वह बैग लेकर आ रहा है। बैग में क्या है यह ड्राइवर को नहीं पता है। बाद में व्यापारी ने स्र्पये से भरा बैग पुलिस को सौंप दिया। इसे बुधवार की सुबह व्यापारी को सौंप दिया गया है।

काम नहीं आए बाजार के सीसीटीवी कैमरे

व्यापार विहार में उठाईगिरी के बाद व्यापारियों ने बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इससे बाजार में होने वाले अपराध पर अंकूश लगने की बात कही गई थी। वहीं, इसकी देखरेख नहीं होने के कारण मंगलवार को हुई घटना में कोई सुराग नहीं मिल सका। सभी कैमरों के फुटेज धुंधले आए थे। वहीं, ठेला संचालक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बैग खोज निकाला।