ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

भटगांव से न्यायालय पहुंच मार्ग खराब, लोग परेशान

धमतरी। भटगांव से न्यायालय पहुंच मार्ग में करोड़ों के कई शासकीय बिल्डिंग निर्मित है, लेकिन चलने के लिए वर्षों से पक्की सड़क नहीं है। बारिश होते ही इस सड़क से विभागों का संपर्क टूट जाता है, लेकिन शासन-प्रशासन पक्की सड़क बनाने तैयार नहीं है।

भटगांव मोड़ से न्यायालय पहुंच मार्ग करीब एक किलोमीटर है, जहां से हर रोज सैकड़ों लोग कई शासकीय कार्यालयों में आना जाना करते हैं। इस कच्ची सड़क को बने सालों हो गए, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन पक्की सड़क नहीं बना पाया।

इस इस मार्ग से कुछ ही दूर पर करोड़ों से निर्मित प्रदेश के एकमात्र श्रवण बाधितार्थ शासकीय बालिका स्कूल व छात्रावास संचालित है, यहां के कर्मचारी स्कूल व छात्रावास आने जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं। वहीं कुछ दूर पर नापतौल, कृषि, आरईएस और बीईओ कार्यालय संचालित है।

जिला एवं सत्र न्यायालय जाने के लोग भी इसी मार्ग का उपयोग सालों से करते आ रहे हैं। वहीं रजिस्टार कार्यालय भी बनकर तैयार है। इस तरह कई शासकीय कार्यालय से होकर यह मार्ग गुजरा है। इन विभागों के कई अधिकारी कर्मचारी व जरूरतमंद लोग इस मार्ग से आना-जाना करते हैं, लेकिन बारिश होने के बाद यह कच्चा मार्ग दलदल, गड्ढा और कीचड़ में तब्दील हो जाता है।

ऐसे में इस मार्ग से विभागों का संपर्क पूरी तरह से टूट जाता है। मार्ग इतना खराब हो जाता है कि पैदल चल पाना भी मुश्किल होता है। यहां सायकल, मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन तो फंस जाते हैं इसलिए लोग इस मार्ग का कुछ दिनों के लिए उपयोग बंद कर देते है।

गिरकर हो चुके हैं घायल

बारिश होने के बाद इस खराब सड़क में चलने वाले कई बाइक व साइकिल चालक गिरकर घायल भी हो चुके हैं। शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व मार्ग के उपयोग करने वाले गोकुलपुर, भटगांव के किसान लगातार पक्की सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, इसके बाद भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

इस सड़क मार्ग का उपयोग क्षेत्र के किसान व मजदूर भी करते हैं, जिन्हें बारिश के दिनों में काफी मशक्कत करना पड़ता है।