ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

किए गए सेवा कार्य से दिखी साहू समाज की एकता और मजबूती

अंवरी। जिला साहू समाज युवा प्रकोष्ठ धमतरी की जिला स्तरीय बैठक तहसील साहू समाज भवन कुरुद में हुई। जिला उपाध्यक्ष मनीष साहू ने कहा कि जिला साहू समाज द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न समाज सेवा कार्य किया गया। जिससे साहू समाज की एकता और मजबूती दिखती है। समाज द्वारा होम आइसोलेशन सेंटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है, जिससे हमें गर्व होता है। उन्होंने सभी समाजिक बंधुओं के सहयोग से समाज द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं संचालित करने की बात कही। जिलाध्यक्ष हिरेंद्र साहू ने कहा कि युवा साहू समाज की रीढ़ की हड्डी हैं।

समाज को मजबूती प्रदान करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज को दशा और दिशा देने के लिए युवाओं को आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए। साहू समाज जिला अध्यक्ष दयाराम साहू के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम कर रहा है। जिससे प्रभावित होकर विदेश में रहने वाले साहू बंधुओं ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

समाज सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। जिला सचिव प्रवीण साहू ने समाज मे चल रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साहू समाज के कई लोग दूसरे धर्म को स्वीकार कर रहे हैं। हम माता कर्मा के संतान हैं। हमें एकजुट होकर धर्मांतरण को रोकना होगा। बैठक को राजेश साहू जिला महामंत्री और राकेश साहू जिला उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया।

तत्पश्चात युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए तहसील साहू समाज भवन कैंपस में पौधरोपण किया। इस अवसर पर वीरेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, भागवत साहू धमतरी नगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, भोजेंद्र साहू, अंकित साहू, खिलेश साहू , यक्ष साहू, खिलेंद्र साहू, गोविंदा साहू, उत्तम साहू उपस्थित थे। प्रमुख अतिथियों में मनीष साहू जिला उपाध्यक्ष जिला साहू समाज, हिरेंद्र साहू जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, प्रवीण साहू जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ, राजेश साहू जिला महामंत्री, देवव्रत साहू तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मौजूद थे।

बैठक में सर्वसम्मति से जिला उपाध्यक्ष खिलेश साहू, जिला उपाध्यक्ष राकेश साहू, जिला संयुक सचिव भानु साहू, निरंजन साहू जिला मंत्री, जिला सहमंत्री कीर्ति साहू, धनेंद्र साहू, जिला समन्वयक डोमन साहू, कोर कमेटी सदस्य गोविंदा साहू, उत्तम साहू, यशपाल साहू, चेतन साहू, लोमश साहू, यक्ष कुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार साहू, तुलसी साहू बनाए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रवीण साहू और आभार-प्रदर्शन कुरुद तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवव्रत साहू ने किया।