ब्रेकिंग
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा सिमगा :- सोसल मिडिया में भा्रमक जानकारी प्रसारित करने पर साहू समाज एवं चंदेरी के ग्रामिण हुए नाराज ज्ञापन सौप कर की कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा ,स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व, सोसल मीडिया जीवी सीएम के समक्... मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व , सोसल मीडिया जीवी सीएम के सामन... मुख्यमंत्री अगर जनसंपर्क के लिए आये है तो उन्हें जनप्रतिनिधियों की भी बात सुननी चाहिये-शिवरतन शर्मा विधायक को जिले व अन्य मुद्दों पर बैचैन होने की जरूरत नहीं है-सुशील शर्मा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पोहामिलर्स व राईसमिलर्स के पदाधिकारियों सहित मिल कांटा हम्माल के सभी सदस्यों की बैठक लेकर पारिश्रमिक के संबंध विवाद को निप... शिवरतन शर्मा ने भेंट मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री बघेल को भाटापारा जिला बनाने की बात दिलाई याद, विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात करने में भ... भाटापारा। भाटापारा ग्राम कड़ार एवं सिंगारपुर 15 मई 2023 को भेंट मुलाकात करने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों के लिए आयोजित दिव्य मुस्कान समर कैंप के समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित हुवे सुशील शर्मा

भाजयुमो कार्यकताओं ने रिक्शा चलाकर किया प्रदर्शन

धमतरी। भाजयुमो के प्रदेशव्यापी आव्हान पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में नगर युवा मोर्चा मंडल ने रिक्शा चलाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के घोषणा पत्र में चुनाव के समय किये गए 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता के वादे को निभाने की मांग की।

16 जून को धमतरी में गोविंदा ढिल्लन के नेतृत्व, मोर्चा के कोषाध्यक्ष देवेश अग्रवाल एवं सूरज शर्मा के संयोजन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते प्रदर्शन किया गया। हाथ ठेला, रिक्शा, तीन चक्का आटो, ई-रिक्शा एवं छोटा हाथी को चलाते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

बेरोजगारी को प्रदर्शित करने वालू फ़ोटो कौतुहल का विषय रहे। पिछले जून माह में क्षेत्र के तेलीनसत्ती गांव में निवासरत हरदेव सिन्हा ने बेरोजगारी से तंग आकर मुख्यमंत्री निवास के समक्ष आत्मदाह कर लिया था। 24 दिनों बाद वे दिंगी की जंग हार गए।

प्रदर्शन के बाद अपने संबोधन में विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि कोई भी राज्य व राष्ट्र की पूंजी कुशल श्रम तथा मजबूत युवा शक्ति होती है, लेकिन प्रदेश की भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार अपने ढाई वर्ष में सिर्फ धोखा ही धोखा किया है।

युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से कांग्रेस को अपनी घोषणाओं की हमेशा याद दिलाते हुए युवाओं के हक को बुलंद करने के लिए कभी भी हम भाजयुमो के कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। वहीं मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि गोबर के नाम पर युवाओं के अरमानों को रौंदते हुए भ्रष्टाचार की योजना संचालित कर रही है। प्रदेश युवा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा ने ढाई वर्ष बेरोजगारी भत्ता 75000 रुपये को एक मुश्त देने की मांग की।कार्यक्रम का संचालन देवेश अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर सरला जैन, प्रीतेश गांधी अर्चना चौबे, नरेंद्र रोहरा,राजेंद्र शर्मा, शिवदत्त उपाध्याय, श्वेता गजपाल महावीर चोपड़ा, मंडल महामंत्री अखिलेश सोनकर, महामंत्री अविनाश दुबे, विनायक जैन, सरिता असाई, सुशीला तिवारी, दीपक गजेंद्र, मिथलेश सिन्हा, भीषण निषाद, अजय देशलहरे, श्यामलाल नेताम, हेमंत बंजारे,प्रकाश सिन्हा, प्राची सोनी सिम्मी खान,कुलेश सोनी,कैलाश सोनकर,पुष्कर यादव,देवेश अग्रवाल,सूरज शर्मा,पवन गजपाल, पुष्पेंद्र बाजपाई, नितिन प्रजापति,वीरेंद्र साहू,भागवत साहू,गोपाल साहू सहित अन्य शामिल हुए।