ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर किया गया पुनः धरना प्रदर्शन

बलौदाबाजार, महिला बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक पद पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के युवकों, महिलाओं सहित शहर के पढ़े-लिखे लगभग 200 से अधिक लोगों से 15 से 20 करोड़ की ठगी करने का मामले में मेवा चोपड़ा, अशोक पांडे सहित सभी आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज प्रार्थीगणों ने पूर्व में भी 14 नवंबर को स्थानीय गार्डन चौक में धरना प्रदर्शन किया था एसपी सहित तमाम उच्च अधिकारियों को पुनः ज्ञापन सौप कर चेतावनी दी थी कि 15 दिवस के अंदर अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी, किन्तु 15 दिन के बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में असमर्थ रही है इस हेतु प्रार्थियों द्वारा पुनः दोबारा दिनांक 30 अक्टूबर को स्थानीय गार्डन चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के पश्चात् स्थानीय सिटी कोतवाली के टीआई विजय चौधरी सहित जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया वही जिला पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदि को भी ज्ञापन सौप कर पुनः आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही प्रार्थियों ने 15 दिवस के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुनः आगामी तिथि पर धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी भी दी है l

प्रार्थीयों का कहना है कि लगभग 95 दिन पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग में पूर्व मेंं पदस्थ महिला पर्यवेक्षक मेवा चोपड़ा के खिलाफ लगभग 50-60 लोगों ने शिकायत की है पर पुलिस ने अभी तक कई शिकायतों में एफआईआर दर्ज नहीं की है वहीं उक्त महिला आरोपी सहित अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई हैं। प्रार्थीगणों ने ज्ञापन में सभी भाजपा नेताओं का नाम दर्ज कर यह भी बताया है कि यह वही एडमिन है जिनके पुख्ता प्रमाण दस्तावेज हमने पूर्व में स्थानीय सिटी कोतवाली एवं उच्च अधिकारियों को भी सौप चुके हैं उसके बावजूद भी आज पर्यंत तक आरोपी के साथ लिप्त उक्त एडमिनों से कड़ाई से पूछताछ नहीं की गई है यदि पुलिस इनसे कड़ाई से पूछताछ की होती तो अब तक सभी आरोपी जेल में होते l प्रार्थीगणों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर उक्त प्रकरण में कार्यवाही नहीं कर रही है वहीं नारायणपुर से आई प्रार्थीया करुणा ठाकुर का कहना है कि वह उक्त संबंध में नारायणपुर थाने में ही शिकायत दर्ज कराने वाली थी किंतु सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के टीआई ने उन्हें निजी तौर पर मोबाइल पर चर्चा करके बलौदाबाजार आकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया है जबकि करुणा ठाकुर का कहना है कि टीआई को मेरा मोबाइल नंबर कैसे मिला यह समझ से परे है और 10 अक्टूबर को मेरे द्वारा की गई शिकायत पर टीआई ने आज तक उन्हें शिकायत पत्र की पावती भी नहीं दिए हैं l कमला ठाकुर द्वारा दिए गए वक्तव्य की वीडियो रिकॉर्डिंग प्रेस प्रतिनिधि के पास उपलब्ध है, ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संजय साहू, लक्ष्मी अहिरवार, पूर्णिमा ध्रुव, रेवती वर्मा, खुशमणि गेंडरे, चुन्नी वर्मा, रूपा कश्यप, हेमा थवाईत, पूजा चौरसिया, देश्वरी बघेल, संगीता साहू, अनिल शुक्ला, जागेश्वरी कैवर्त्य, जागेश्वर प्रसाद वर्मा, मंजू मंडावी, नंदनी मंडावी, मेनका साहू, लता बांधे, प्रभा मिरी, जानकी बंजारे, ललिता डेहरिया, पुष्पा साहू, नेहा साहू, करुणा ठाकुर, प्रफुल्ल ठाकुर, लक्ष्मी यादव, अमरीन निशा, शोभना नायर, अर्चना यादव, उषा वर्मा आदि बहुत संख्या में प्रार्थीगण उपस्थित थे l