ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा बोले- शिव ‘राज’ नंबर वन, प्रभारी मुरलीधर राव ने खारिज की MP में नेतृत्व में बदलाव की अटकलें

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को नंबर वन सरकार बताया है। मध्य प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की गुरुवार को पहली बैठक को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे गेहूं उपार्जन की बात हो या किसान कल्याण की, शिवराज सरकार ने सबसे बेहतर काम किया है। शिवराज सरकार ने कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा से लेकर पेंशन तक की चिंता की है। शिवराज सरकार ने प्रदेश को कई मामलों में देश का नंबर वन राज्य बना दिया है। वहीं, समापन सत्र में प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने प्रदेश में नेतृत्व में बदलाव की अटकलें खारिज कर दीं।

नड्डा ने कहा कि देश में अगर कोई किसानों का सबसे बड़ा हितैषी है तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं और किसान हित के निर्णयों को लागू करने वाला कोई मुख्यमंत्री है, तो वह शिवराज सिंह हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह बात जनता तक पहुंचानी चाहिए। कार्यसमिति को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश सहित कई नेताओं ने संबोधि‍त किया। इस वर्चुअल बैठक में 57 स्थानों से नेताओं ने भाग लिया। इनमें केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधि‍या केंद्रीय कार्यालय में उपस्थित थे।

भाजपा में इंटरनेट मीडिया की खबरों से मुख्यमंत्री नहीं बदले जाते-राव

समापन सत्र में प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने कहा कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक या उत्तर प्रदेश जैसे किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री बदलने के बारे में पार्टी में कहीं भी कोई चर्चा नहीं हुई है। भाजपा में इंटरनेट मीडिया की खबरों से मुख्यमंत्री नहीं बदले जाते हैं। भाजपा संगठनात्मक पार्टी है और यहां संगठन से ही चीजें तय होती हैं। राव ने चेतावनी भी दी कि पार्टी में कोई भी ऐसा कोई कृत्य न करे, जिससे पार्टी का नुकसान हो। उनका इशारा नेतृत्व परिवर्तन करने के लिए लॉबिंग करने वाले नेताओं की ओर था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब वंशवाद, परिवारवाद है जबकि हमारी पार्टी आंतरिक लोकतंत्र से युक्त है। कांग्रेस का पतन शुरू हो चुका है और ये कभी रुकेगा नहीं।

समापन सत्र में पार्टी नेताओं ने कहा

भाजपा कार्यसमिति सदस्य अपनी बहुआयामी भूमिकाओं का निर्वाह करके पार्टी संगठन को सुदृढ़ बना सकते हैं, वहीं वे संगठन के कार्यक्रमों तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं की मॉनीटरिंग कर उन्हें जमीन पर उतारने का काम भी कर सकते हैं।

– शिवप्रकाश, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री

सत्ता-संगठन दोनों आदर्श बनें मध्य प्रदेश के बारे में कहा जाता है कि यहां एक आदर्श संगठन है। हम श्रद्घेय कुशाभाऊ ठाकरे की परंपरा से आने वाले कार्यकर्ता हैं। इसलिए हमारी जवाबदारी है कि मध्य प्रदेश की सरकार और संगठन को आदर्श उदाहरण बनाकर देश को दिखाना है।

– शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री