ब्रेकिंग
भगवान राम की भव्य एवं विराट शोभायात्रा पर सुशील शर्मा ने अपने साथियों के साथ की पुष्प वर्षा, भगवान राम की आरती कर उनका आशीर्वाद लेकर , जमकर रामभक्तो क... भाटापारा में धूमधाम से मना राम जन्मोत्सव, विधायक शिवरतन शर्मा भी डीजे की धुन पर थिरके भगवामय हुआ भाटापारा:रामनवमी पर निकाली शोभायात्रा, पूरा शहर ... भाटापारा:रामनवमी पर सनातनी धर्म सेना एवं हिंदू संगठनों ने निकाली भगवान राम भव्य शोभायात्रा, हज़ारों लोग हुवे शामिल विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाए प्रश्नो एवं विकाश कार्यों की मांगों को लेकर की पत्रकारवार्ता किसानो का धान प्रति एकड़ २०क्वींटल ख़रीदी करेगी भूपेश सरकार-सुशील शर्मा किसानो की हमदर्द भूपेश सरकार-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल

मरवाही में होगी कांग्रेस की जमानत जप्त राजनीति से सन्यास और इस्तीफे की तैयारी करनी चाहिए मुख्यमंत्री बघेल को – अमित

मरवाही / दिनांक 3 नवंबर 2020। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने मरवाही उपचुनाव समाप्त होने के पश्चात दावा किया है कि मरवाही में कांग्रेस की जमानत जप्त होगी । मरवाही उपचुनाव के परिणाम के बाद श्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।
अमित जोगी ने कहा मारवाही चुनाव को जीतने के लिए काँग्रेस ने 10 मंत्री, 60 विधायकों के साथ सरकार ने मरवाही में तंबू गाड़ कर बैठ गई, साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाई दारू ,बकरा, साड़ी, सोने की बिछिया बाटे और 15000 रुपया प्रति वोट देने बाद भी कांग्रेस कि मरवाही में शर्मनाक हार होगी।

अमित जोगी ने कहा तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेसी इन 19 मतदातान केंद्रों में ही लीड कर सकती है क्योंकि उन्होंने BJP के लोगों को ख़रीद लिया: –

1. पंड्री
2. चंगेरी
3. बरौर un
4. सेमरदर्री
5. धरहर
6. लाटा
7. बस्ती
8. आमगाओं
9. नीमधा
10. सेमरा
11. गोरखपुर
12. कोडवाही
13. महोरा
14. बगड़ी
15. धोबहर- गुप्ता मोहल्ला
16. पथर्रा
17. पीपरदोल
18. गुल्लिदाँड
19. नाका

३ बूथों पर GGP लीड कर सकती है:
1. डरमोहली- GGP
2. बंधौरी- GGP
3. नरौर- GGP

शेष सभी 271 मतदान केंद्रों में JCCJ- BJP लीड कर रही है। कांग्रेसी अपनी ज़मानत बचा ले तो बहुत बड़ी बात होगी! अगर ऐसे परिणाम आते हैं तो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा देके राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए!

अमित अजीत जोगी
प्रदेश अध्यक्ष
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)