ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल किसान हित में भूपेश सरकार समर्पित-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी और सीएम आदिवासी होगा- पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़।पिछड़े सुदूर इलाके में पैर पसार कर अब धर्मांतरण कि आंच शहर तक पहुंच रही, कोचिंग सेंटर में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को संचालित करने का मामला... बलौदा बाजार भाटापारा जिले में अत्यधिक ठंड के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 5 से 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद ,पूर्व सांसद , विधायक ,पूर्व विधायक प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर के आंबेडकर चौक में धरन... नारायणपुर में स्थानीय आदिवासियों के ऊपर मिशनरी हमलें की जांच पड़ताल करने जा रहे भाजपा नेताओं को प्रशासन ने रोक , शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेब...

जुआ खेलते हुए 06 गिरफ्तार 3270 रूपये नगदी जप्त,05 नग मोबाईल किमती 18000 रूपये जप्त कुल जुमला रकम 21270 रूपये जप्त

मुखबीर से सूचना मिली कि शमशान घाट मेहता नगर में मोबाईल टार्च की रोशनी में 08-10 लोग तास पत्ती पर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह पेट्रोलिंग आर .204,665 हमराह स्टाफ उप निरी. जघेल सउनि मंडलेश्वर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौका मेहता नगर शमशान घाट रवाना हुआ था जहां मेहता नगर से गवाह को साथ लेकर शमशान घाट मेहता नगर बर पेड के पास कुछ लोग बैठकर जुआ तास पत्ती पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर खेल रहे थे जिन्हे पकडे कुछ जुआडियान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये मौके पर कमल कुमार मनहरे पिता अशोक कुमार मनहरे मेहता नगर के मिले जिनके फड से 300 रूपये पास से 100 रूपये 02. हेमंत कल्याणी पिता राजू कल्याणी मेहता नगर के फड से 250 रूपये पास से 200 रूपये 03 संजय महिलांग पिता सत्तर महिलांग मेहता नगर के फड से 400 रूपये पास से 150 रूपये 04. ललित डहरिया पिता बुधारू डहरिया मेहता नगर के फड से 450 रूपये पास से 200 रूपये 05. सुनील यादव पिता संतोष यादव मेहता नगर के फड से 650 रूपये पास से 150 रूपये 06 सतीश यादव पिता सुरेश यादव मेहता नगर के फड से 300 रूपये पास से 120 रूपये कुल नगदी रकम 3270 रूपये एवं फड से 05 नग मोबाईल किमती 18,000 रूपये एवं 52 पत्ती तास मिला जिसे गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक हितेश जंघेल,सउनि मण्डलेश्वर, आरअभिषेक बक्स,राम नारायण वर्मा आरक्षक भारत भूषण पठारी का विशेष योगदान रहा है ।