ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

चोरी के मामले में 02 आरोपी व 01 अपचारी बालक शामिल मोबाईल चोरी के मामलों का खुलासा भाटापारा पुलिस को मिली सफलता आरोपी गिरफ्तार आरोपियो से चोरी कि रियल मी 2 व रियम मी 3 मोबाईल फोन के साथ किया गया गिरफ्तार आरोपियो से जप्त मोबाईल का किमत 15989 रूपया

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चोरी की घटनाओं में कमी लाने व पुराने प्रकरणों का निकाल करने दिशा निर्देश पर प्रशिक्षु IPS थाना प्रभारी भाटापारा शहर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, निरीक्षक महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में चोरी के प्रकरणो में आरोपीयो की धर पकड कार्यवाही हेतु थाना स्टाप व मुखबीर को निर्देश दिया गया है जिस पर कल दिनांक 08-11-2020 को आरोपी ईश्वर उर्फ ईशु पिता संतोष बंजारे उम्र 22 साल साकिन मगरघटा थाना नांदघांट जिला बेमेतरा को धारा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। तथा आज दिनांक 09-11-2020 को चोरी के मोबाईल को कम किमत पर खरीदकर उपयोग करने वाले आरोपी रविलाल टंडन पिता झम्मन लाल उम्र 19 वर्ष साकिन लिमतरा थाना सिमगा को तथा मोबाईल को चोरी कर बिक्री करने वाले अपचारी किशोर के विरूद्ध भी कार्यवाही कि गई ।
प्रार्थी जगेन्द्र साहू पिता संतोष साहू उम्र 20 साल साकिन महावीर वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.01.2020 को एवं दिनांक 19-06-2020 प्रार्थी के रियल मी’2, रियल मी’3 मोबाइल किमती 8990 रू, 6999 जुमला 15989 रू को अपनी सब्जी दुकान में रखा था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी मोबाईल की पता तलाश् करते रहा नही मिलने पर दिनांक 07-09-2020 को अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया साइबर सेल की मदद से अज्ञात सिम धारक द्वारा चोरी के मोबाईल मे अपना सिम नम्बर डालकर चला रहा था तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी ईश्वर उर्फ ईशु पिता संतोष बंजारे उम्र 22 साल साकिन मगरघटा थाना नांदघांट जिला बेमेतरा को चोरी के मोबाईल एवं उपयोग किये जा रहे सिम के साथ पकड्कर प्रार्थी के चोरी गये मोबाईल को जप्त किया गया दिनांक 08-11-2020 को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है तथा मोबाईल को कम किमत पर खरीदकर उपयोग करने वाले आरोपी रविलाल टंडन पिता झम्मन लाल उम्र 19 वर्ष साकिन लिमतरा थाना सिमगा को आज दिनांक 09.11.2020 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैा उक्त कार्यवाही में प्रआर बिसौहा राम साहू, हितेन्द् सोनी, आर. भारत भुष्ण पठारी, तोपचंद कौशिक व सायबर सेल के कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा ।