ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

न्यू विस्टा लिमिटेड ने गांव में किया कंबल वितरण

बलौदा बाजार । न्यू विस्टा लिमिटेड (इमामी सीमेंट संयंत्र) के यूनिट हेड श्री अनंत कुमार महोबे टेक्निकल हेड श्री दिलीप कुमार शर्मा के सफल मार्गदर्शन में अपने सीएसआर विभाग के द्वारा सहयोगी ग्राम रिसदा, कुकुरदी और ढनढनी में सवर्गनिय विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं कार्यक्रम के तहत न्यू विस्टा लिमिटेड द्वारा ग्राम रिसदा, कुकुरदी एवं ढन ढनी में प्रत्येक घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उच्च गुणवत्ता वाले दो हजार मिंक कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण कार्यक्रम यूनिट हेड श्री अनंत कुमार महोबे, टेक्निकल हेड श्री दिलीप कुमार शर्मा, कमर्शियल हैंड्स श्री विकास पहारिया के मार्गदर्शन में प्रबंधन की ओर से लाईजन एवं सीएसआर हेड श्री धनंजय सिंह, मटेरियल हेड सीनियर मैनेजर चंद्रशेखर उपाध्याय उपस्थित थे। साथ ही ग्राम पंचायत रिसदा के सरपंच श्री जितेंद्र खुटे, उप सरपंच श्री परेश वैष्णव, श्रीमती कौशल्या वर्मा, ग्राम पंचायत कुकुरदी की ओर से सरपंच श्रीमती अमरबाई, उप सरपंच श्री दारोगा राम,ग्राम पंचायत ढन ढनी की ओर से सरपंच श्रीमती कामिनी मानिकपुरी, सरपंच प्रतिनिधि श्री पाक दास मानिकपुरी सभी पंचायतों के पंच गण तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों को कंबल वितरण करने मुख्य उद्देश्य की जानकारी देते हुए यूनिट हेड श्री अनंत कुमार महोदय ने बताया कि ग्रामीणों की न्यू रिश्ता लिमिटेड अपने सहभागी ग्राम रिश्ता कुकुरदी तथा ढन ढनी के चहुमुखी विकास हेतु प्रयासरत है। इन कार्यों को नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। इसका पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में सहभागी ग्रामों में ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिलता है। जिसे हमें और भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलती है।
ज्ञात हो कंपनी द्वारा विगत सालों में वृद्ध एवं ग्रामीणों को कंबल वितरण किया जाता था। किंतु इस वर्ष सहभागी ग्राम रिसदा, कुकुरदी एवं ढन ढनी के सभी घरों में उच्च क्वालिटी के मिक कंबल का वितरण किया गया। ग्राम रिसदा सरपंच श्री जितेंद्र खूटे, उपसरपंच श्री परेश वैष्णव, श्रीमती कौशल्या वर्मा, ग्राम पंचायत कुकुरदी की ओर से सरपंच श्रीमती अमर भाई ने कंपनी द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीणों ने कंबल पाने के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।