ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

न्यू विस्टा लिमिटेड ने गांव में किया कंबल वितरण

बलौदा बाजार । न्यू विस्टा लिमिटेड (इमामी सीमेंट संयंत्र) के यूनिट हेड श्री अनंत कुमार महोबे टेक्निकल हेड श्री दिलीप कुमार शर्मा के सफल मार्गदर्शन में अपने सीएसआर विभाग के द्वारा सहयोगी ग्राम रिसदा, कुकुरदी और ढनढनी में सवर्गनिय विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं कार्यक्रम के तहत न्यू विस्टा लिमिटेड द्वारा ग्राम रिसदा, कुकुरदी एवं ढन ढनी में प्रत्येक घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उच्च गुणवत्ता वाले दो हजार मिंक कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण कार्यक्रम यूनिट हेड श्री अनंत कुमार महोबे, टेक्निकल हेड श्री दिलीप कुमार शर्मा, कमर्शियल हैंड्स श्री विकास पहारिया के मार्गदर्शन में प्रबंधन की ओर से लाईजन एवं सीएसआर हेड श्री धनंजय सिंह, मटेरियल हेड सीनियर मैनेजर चंद्रशेखर उपाध्याय उपस्थित थे। साथ ही ग्राम पंचायत रिसदा के सरपंच श्री जितेंद्र खुटे, उप सरपंच श्री परेश वैष्णव, श्रीमती कौशल्या वर्मा, ग्राम पंचायत कुकुरदी की ओर से सरपंच श्रीमती अमरबाई, उप सरपंच श्री दारोगा राम,ग्राम पंचायत ढन ढनी की ओर से सरपंच श्रीमती कामिनी मानिकपुरी, सरपंच प्रतिनिधि श्री पाक दास मानिकपुरी सभी पंचायतों के पंच गण तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों को कंबल वितरण करने मुख्य उद्देश्य की जानकारी देते हुए यूनिट हेड श्री अनंत कुमार महोदय ने बताया कि ग्रामीणों की न्यू रिश्ता लिमिटेड अपने सहभागी ग्राम रिश्ता कुकुरदी तथा ढन ढनी के चहुमुखी विकास हेतु प्रयासरत है। इन कार्यों को नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। इसका पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में सहभागी ग्रामों में ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिलता है। जिसे हमें और भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलती है।
ज्ञात हो कंपनी द्वारा विगत सालों में वृद्ध एवं ग्रामीणों को कंबल वितरण किया जाता था। किंतु इस वर्ष सहभागी ग्राम रिसदा, कुकुरदी एवं ढन ढनी के सभी घरों में उच्च क्वालिटी के मिक कंबल का वितरण किया गया। ग्राम रिसदा सरपंच श्री जितेंद्र खूटे, उपसरपंच श्री परेश वैष्णव, श्रीमती कौशल्या वर्मा, ग्राम पंचायत कुकुरदी की ओर से सरपंच श्रीमती अमर भाई ने कंपनी द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीणों ने कंबल पाने के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।