ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

असम में फूंक फूंक कर कदम रख रही कांग्रेस, नए चेहरों पर जताया भरोसा, जानें क्‍यों चर्चित टीटाबोर सीट पर फंसा है पेंच

गुवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी की थी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक इन उम्‍मीदवारों में से आधे नए चेहरे हैं। इस लिस्‍ट में 20 नए चेहरे हैं जबकि छह मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया गया है। उम्‍मीदवारों में कांग्रेस विधायक दल के नता देबब्रत सैकिया भी हैं जिनको नजीरा से टिकट दिया गया है।

पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वहीं भाजपा की नजर चर्चित टीटाबोर सीट पर है। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई इस सीट से विधायक थे। पिछले साल 23 नवंबर को कोरोना संक्रमण की जटिलताओं के चलते उनका निधन हो गया था। कांग्रेस किसी भी सूरत में इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है। यही कारण है कि यहां से अभी उम्‍मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक टीटाबोर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने से पहले तरुण गोगोई के परिवार से सलाह लेगी। गोगोई इस सीट से लगातार चार बार विधायक चुने गए थे। इसके अलावा तिनसुकिया, ढकुआखाना, बेहाली, ढिंग एवं बोकाखत सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है। यही नहीं एआईयूडीएफ के खाते में गई नौबोइचा सीट पर अभी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं हुआ है।

कांग्रेस के एक प्रवक्ता की मानें तो इन सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों का जल्द एलान किया जाएगा। इनमें से कुछ सीटें सहयोगी दल को दी जाएंगी। कांग्रेस ने चार महिलाओं समेत उन 12 उम्मीदवारों मौका दिया है जो साल 2016 के विधानसभा चुनावों में मामूली अंतर से हारे थे। इन नेताओं में जोरहाट से राणा गोस्वामी, थाउरा से सुशांत बरगोहाईं, माहमारा से सूरज दिहिंगिया, बिहपुरिया से भूपेन कुमार बोरा शामिल हैं।

सूतिया से प्राणेश्वर बसुमतारी, दुलियाजान से ध्रुब गोगोई और टिगखांग से एतुवा मुंडा भी साल 2016 के विधानसभा चुनावों में मामूली अंतर से जीत से वंचित रह गए थे। इनको इस बार भी मौका दिया गया है। माजुली सीट से रानोज कुमार पेगु पर दोबारा भरोसा जताया गया है जो साल 2016 के चुनावों में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से 18 हजार मतों से हार गए थे। पेगु साल 2001 से लगातार तीन बार यहां से निर्वाचित रहे हैं।