ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, बाहर से आने वालों की जांच नहीं

बिलासपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। स्तिथि नियंत्रण की दिशा में अग्रसर है। ऐसे में जो लोग दूसरे शहर से वापसी कर रहे हैं उनकी जांच में अब लापरवाही की जा रही है। महज रेलवे स्टेशन में दिखावे के लिए जांच कर खानापूर्ति कर ली जा रही है।

मौजूदा स्तिथि में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता जा रहा है। लेकिन इन सब के बीच चिंता की एक बात यह है कि मरीजों की जब जानकारी ली जा रही है तो यह पता चल रहा है कि इनमें से लगभग आधे मरीजों का हाल फिलहाल में किसी दूसरे शहर या प्रदेश जाना हुआ है और इन्होंने शहर वापसी की है।

इसी तरह लंबे समय बाद दूसरे शहरों से आने वाले भी जाने अनजाने में किसी संक्रमित के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। लेकिन इन सब के बाद भी इनकी जांच में लापरवाही बरती जा रही है। मौजूदा स्तिथि में सिर्फ रेलवे स्टेशन में रोजाना कुछ यात्रियों की जांच कर खानापूर्ति की जा रही है। एयरपोर्ट, बस स्टैंड व सड़क मार्ग से आने वालों पर भी कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यहां जांच के लिए कोई भी टीम तैनात नहीं है, जबकि देर सवेर इनके ही संक्रमित होने की पुष्टि की जा रही है। कई दिनों तक जांच से दूर रहने की वजह से ये लोग संक्रमण को बढ़ा भी सकते हैं। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग ने जिले के लोगों से अपील की है कि जो भी बाहर से आ रहे हैं वे जरूर कोरोना जांच कराएं। इसी के माध्यम से कोरोना को पूरी तरह से नियंत्रण में लाया जा सकता है।

इन्होंने कहा

जिले में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। लेकिन अब भी ट्रेवल हिस्ट्री वाले कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि अभी बाहर से आने वालों की जांच बंद है। ऐसे में किसी शहर व प्रदेश से लौटने पर खुद ही यदि लोग कोरोना जांच कराते हैं और जागरूक होने का परिचय देते हैं तो संक्रमण को और भी कम किया जा सकता है।

डा. प्रमोद महाजन, सीएमएचओ