ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

बीएससी के लिए मारामारी, 13 हजार सीटों 50 हजार से ज्यादा आवेदन

रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएससी की 13,460 से अधिक सीटों में दाखिले के लिए सर्वाधिक 50,815 से अधिक आवेदन आए हैं। वहीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष दाखिले के लिए 45,125 छात्रों ने कुल 1,22,989 आवेदन किए हैं। बता दें कि रविशंकर से संबद्ध 144 प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है। रविवि ने पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 17 अगस्त से बढ़ाकर 24 अगस्त तक कर दी गई है।

25 अगस्त को कॉलेज द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी कीए जाएंगी। और 25 से 31 अगस्त 2021 तक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया होगी। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है।

कम्प्यूटर से जुड़े कोर्स में छात्रों का रुझान

रविवि प्रबंधन के मुताबिक, कम्प्यूटर से जुड़े कोर्स में छात्रों का अधिक रुझान देखने को मिल रहा है। इसमें बीसीए ग्रेजुएशन के कोर्स 1590 सीटों पर 2829 आवेदन आए हैं। वहीं पीजीडीसीए की 590 सीटों पर 1340 आवेदन किए गए हैं। डीसीए काेर्स की 1890 सीटों पर 967 आवेदन आए हैं।

ग्रेजुएशन की सीटों पर विषयवार आवेदन की स्थिति

विषय – सीट – आवेदन

बीए – 13994 – 33506

बीकॉम – 12463 – 25773

बीएससी – 13460 – 50815

बीएएलएलबी – 180 – 865

एलएलबी – 160 – 518

पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों पर विषयवार आवेदन

विषय – सीट – आवेदन

एमए – 865 – 692

एमएससी – 500 – 2038

एलएलएम – 80 – 86

नोट : रविवि में अब तक ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों और आवेदन की स्थिति।

रविवि पर एक नजर

1.86 लाख बच्चे हर साल लेते हैं प्रवेश

144 कालेज हैं विवि के अंतर्गत

52 शासकीय कॉलेज की संख्या

27 अध्ययन शालाएं हैं

186 आइटीआइ में प्रवेश आवेदन 19 से

राज्य में संचलित 186 शासकीय आइटीआइ में नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रियाएं चल रहीं हैं। जो छात्र पूर्व में आनलाइल रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं या जिनका ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रवेश नहीं हो पाया है। वह रिक्त सीटों के लिए 19 से 25 अगस्त तक फिर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन संचालित शासकीय आइटीआइ में 14 अगस्त तक आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर प्रवेश की प्रक्रियाएं की गईं। नए आनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदनों व पूर्व में पंजीकृत आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रवीण्य सूची से प्रवेश की प्रक्रियाएं की जाएगी। विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।