ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

विवादोें से विधायक बृहस्पत सिंह का पुराना नाता, अब डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार कर चर्चा में आए

अंबिकापुर। रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। अब डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार कर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। जमीन विवाद के प्रकरण की जानकारी लेने के लिए विधायक सिंह ने डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक को मोबाइल से काल किया। शुस्र्आत में सामान्य चर्चा होते रही। जैसे-जैसे बात आगे बढ़ी विधायक आपा खो गए और गाली गलौच पर उतर आए। विधायक की दंबगाई का आडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है

विधायक बृहस्पत सिंह के गाली गलौच से आहत डिप्टी कलेक्टर रजक ने इस पूरी घ्ाटना की श्ािकायत कलेक्टर सरगुजा व एसडीएम से लिखित और मौखिक में कर दी है। जमीन संबंधी प्रकरण को लेकर बुधवार को विधायक बृहस्पत ने डिप्टी कलेक्टर से उनके मोबाइल पर बात की। नामांतरण व अन्य प्रकरणों की जानकारी के साथ विधायक ने बात शुरू की और सवाल दागा

विधायक के सवाल का जवाब डिप्टी कलेक्टर ने देना शुरू किया। सवाल और जवाब के बीच विधायक का तेवर गरम होते गया और बातचीत के दौरान अचानक वे तैश में आ गए और डिप्टी कलेक्टर को गाली देना शुरू कर दिया। गाली गलौच के बीच विधायक ने सारी मर्यादा तोड़ दी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जब तक विधायक गाली गलौच करते रहे डिप्टी कलेक्टर चुपचाप सुनते रहे।

नाराज विधायक ने फोन काट दिया। इस घटना की डिप्टी कलेक्टर रजक ने कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी से लिखित और मौखिक में कर दी है। घ्ाटना से आहत राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारी ने कार्रवाई की मांग की है। विधायक के इस दुर्व्यवहार को लेकर इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रतिक्रिया भी देखी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव पर आरोप लगाकर आए चर्चा में

विधायक बृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर हत्या कराने का आरोप लगाकर चर्चा मेंे आए थे। सुर्खियां भी जमकर बटोरी थी। मामला जब तूल पकड़ा और विधानसभा की कार्रवाई स्थगित होने लगी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जवाब तलब किया तब बृहस्पत ने यूटर्न लिया और पहले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से माफी मांगी और उसके बाद लिखित में पीसीसी को जवाब पेश का खेद प्रकट किया

इसलिए विधायक ने नाराजगी आई सामने

बलरामपुर जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बीते दिनों एक आदेश जारीकर विधायक बृहस्पत के किसी परिचित के तालाब का पट्टा निरस्त कर दिया है। इसको लेकर रामानुजगंज के डिप्टी कलेक्टर व रामचंद्रपुर जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार रजक कलेक्टर के आदेश पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए फाइल आगे बढ़ा दी है। इसी बात को लेकर विधायक बृहस्पत ने डिप्टी कलेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया।