राखी के त्योहार पर बाजारों में भारी भीड़, भाई- बहन के प्यार के आगे फीका पड़ा कोरोना का खौफ
ग्वालियर: ग्वालियर में 22 अगस्त रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जायेगा। त्यौहार को लेकर बहनें काफी उत्साहित है और कोरोना संक्रमण का डर भी लोगों में अब कम देखने को मिल रहा है, जिसके चलते लोग घरों से निकल रहे हैं और बाजारों में भी रौनक है। ऐसे में बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बाजारों में बड़ी संख्या में पहुंच रही है और अपने भाई के लिए मनपसंद राखियां खरीद रही है।
दरअसल, कल 22 अगस्त के दिन ही राखी का त्यौहार मनाया जाएगा जिसके चलते शहर के बाजारों में एक अलग ही रौनक नजर आ रही है। बाजारों में दुकानों पर तरह तरह की राखियां दिख रही है। खास तौर पर इस बार चाइना राखियों की जगह इंडियन राखियां ही ज्यादातर बेची जा रही है और बहनें बड़ी संख्यां में अपने भाईयों के लिए राखियां खरीद रही है।
इस खास दिन का हर कोई बहन बेसब्री से इंतजार करती है और अपने भाई को राखी बांधती हैं। इस दौरान बाजारों में भी बच्चों के कार्टून कैरेक्टर राखियों से लेकर कई तरह की राखियां उपलब्ध है लेकिन खासतौर से लोग खुली हुई राखियों से ज्यादा पैकिंग की गई राखियों को खरीद रही है।