ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

बैंक में बंधक जमीन की करा ली रजिस्ट्री, शिकायत लेकर भटक रहा फरियादी

बिलासपुर: बैंक में बंधक जमीन का फर्जी तरीके से रजिस्ट्री व नामांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायतकर्ता के बीमार पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर मकान का भी नामांतरण करा लिया गया है। पीड़ित पुत्र शिकायत लेकर थाने का चक्कर काट रहा है। वहीं, पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री का है। यहां रहने वाली भगवंतनी बाई पति लतेलराम अनुसूचित जाति वर्ग की हैं। उन्होंने अपनी जमीन को बेचने के लिए संदीपनी एकेडमी के संचालक महेंद्र चौबे से सौदा तय किया था। एग्रीमेंट के अनुसार छह लाख 85 हजार स्र्पये में जमीन बेचने का पक्का सौदा हुआ था। इसमें से चेक के माध्यम से तीन लाख 60 हजार स्र्पये दिया गया है।

वहीं उसके पति लतेलराम के नाम से भी जमीन है, जिसे छह लाख 52 हजार स्र्पये में खरीदने के नाम पर सौदा बताया गया है। आरोप है कि इस जमीन की रजिस्ट्री उन्हें चकमा देकर करा लिया गया है। जबकि उक्त भूमि मस्तूरी के यूको बैंक में बंधक है। इसमें रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया गया है।

अपनी दूसरी जमीन की रजिस्ट्री होने पर आवेदक ने आपत्ति भी की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि उनकी जमीन बैंक में बंधक है। उन्होंने इस मामले की सूचना तहसील कार्यालय में भी दी और नामांतरण नहीं करने को लेकर आपत्ति लगाई। फिर भी राजस्व अफसरों ने उनकी फरियाद नहीं सुनी। हालाकि बाद में उपपंजीयक कार्यालय में नामांतरण पर रोक लगा दी गई। फिर बाद में आपत्ति का निराकरण किए बिना ही पटवारी से मिलीभगत कर जमीन का नामांतरण करा लिया गया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों एग्रीमेंट में 50 हजार स्र्पये नकद देने का उल्लेख है। पीड़ित पक्ष इस मामले की शिकायत लेकर थाने का चक्कर काट रहे हैं। वहीं पुलिस इसे आपसी लेनदेन व संपत्ति विवाद का मामला बताकर टालमटोल कर रही है।