ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

बैंक में बंधक जमीन की करा ली रजिस्ट्री, शिकायत लेकर भटक रहा फरियादी

बिलासपुर: बैंक में बंधक जमीन का फर्जी तरीके से रजिस्ट्री व नामांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायतकर्ता के बीमार पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर मकान का भी नामांतरण करा लिया गया है। पीड़ित पुत्र शिकायत लेकर थाने का चक्कर काट रहा है। वहीं, पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री का है। यहां रहने वाली भगवंतनी बाई पति लतेलराम अनुसूचित जाति वर्ग की हैं। उन्होंने अपनी जमीन को बेचने के लिए संदीपनी एकेडमी के संचालक महेंद्र चौबे से सौदा तय किया था। एग्रीमेंट के अनुसार छह लाख 85 हजार स्र्पये में जमीन बेचने का पक्का सौदा हुआ था। इसमें से चेक के माध्यम से तीन लाख 60 हजार स्र्पये दिया गया है।

वहीं उसके पति लतेलराम के नाम से भी जमीन है, जिसे छह लाख 52 हजार स्र्पये में खरीदने के नाम पर सौदा बताया गया है। आरोप है कि इस जमीन की रजिस्ट्री उन्हें चकमा देकर करा लिया गया है। जबकि उक्त भूमि मस्तूरी के यूको बैंक में बंधक है। इसमें रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया गया है।

अपनी दूसरी जमीन की रजिस्ट्री होने पर आवेदक ने आपत्ति भी की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि उनकी जमीन बैंक में बंधक है। उन्होंने इस मामले की सूचना तहसील कार्यालय में भी दी और नामांतरण नहीं करने को लेकर आपत्ति लगाई। फिर भी राजस्व अफसरों ने उनकी फरियाद नहीं सुनी। हालाकि बाद में उपपंजीयक कार्यालय में नामांतरण पर रोक लगा दी गई। फिर बाद में आपत्ति का निराकरण किए बिना ही पटवारी से मिलीभगत कर जमीन का नामांतरण करा लिया गया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों एग्रीमेंट में 50 हजार स्र्पये नकद देने का उल्लेख है। पीड़ित पक्ष इस मामले की शिकायत लेकर थाने का चक्कर काट रहे हैं। वहीं पुलिस इसे आपसी लेनदेन व संपत्ति विवाद का मामला बताकर टालमटोल कर रही है।