टोना-टोटका भी बन रहा तलाक की वजह, कुटुंब न्यायालय में कई मामलों में चल रही सुनवाई
भोपाल। पति-पत्नी के बीच विवाद के किस्से तो आए दिन कुटुंब न्यायालय में चलते रहते हैं, लेकिन इन दिनों यहां कुछ अंधविश्वास के अनोखे केस चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, कुटुंब न्यायालय में करीब चार से पांच ऐसे मामलों में काउंसिलिंग जारी है, जिनमें पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह भूत और चुड़ैल का वहम है। भूत-प्रेत की बाधा का हवाला देकर दंपती एक दूसरे से भरण-पोषण और तलाक लेने की कोशिश में लगे हैं। हालांकि, विधि विशेषज्ञों के मुताबिक अंधविश्वास कभी तलाक का आधार नहीं बन सकता। वहीं काउंसलर्स के मुताबिक कई बार दंपती बहाने बनाकर रिश्ते से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं। एक मामले में दो साल पहले दांपत्य में बंधी महिला का कहना है कि वह पति के साथ नहीं रह सकती, क्योंकि वह ऊपरी हवा के चंगुल में है। उसमें भूत प्रवेश करता है तो वह अजीब हरकतें करता है, जिससे मुझे डर लगता है। इस मामले में पत्नी ने तलाक ना होने तक भरण-पोषण दिलाए जाने की मांग की है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत पति ने इसे नकारते हुए पत्नी की साजिश करार दिया है। मामले में काउसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
घर में पत्नी करती है तांत्रिक क्रिया
एक दंपती की शादी को 22 साल हो चुके हैं। पति का आरोप है कि पत्नी डायन है और घर में तांत्रिक क्रियाएं करती है। तीनों बेटियां भी पत्नी के वश में हैं। मजबूरी में उसे घर छोड़कर अलग रहना पड़ रहा है। काउंसिलिंग में पत्नी ने कहा कि बीते दिनों परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, इसलिए उसने घर में पूजा करवाई थी। पति दूसरी महिला के साथ रह रहा है और उससे छुटकारा पाने झूठा आरोप लगा रहा है। मामले में समझौता कराया गया है।
पति के जादू-टोने से पतली हो गई
कोर्ट में फैशन डिजाइनर पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति जादू-टोना करता है। उसने कहा कि शादी के समय उसकी हेल्थ अच्छी थी, लेकिन अब वह दिनोंदिन पतली होती जा रही है। उसने पति को कई बार अकेले कमरे में अजीब हरकतें करते देखा है। पत्नी ने कहा कि वह तभी साथ रहेगी जब पति लिखकर दे कि अब उसका वजन एक किलो भी कम नहीं होगा। मामले में पति ने इसे पत्नी का वहम बताया है। मामले में काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
इस तरह के मामलों में बिना उपयुक्त कारण के तलाक को मंजूरी नहीं दी जाती। अंधविश्वास को कानूनी तलाक का आधार नहीं माना गया है। पति-पत्नी के बीच झगड़े की कुछ अन्य वजह हो सकती है।
– सिंधु धौलपुरे, काउंसलर, कुटुंब न्यायालय