गुरुवार से स्कूलों में कक्षा छठवीं, सातवीं, नौवीं और 11वीं की कक्षाओं के संचालन की अनुमति
रायपुर। कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर मरीजों के गिरते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अन्य स्कूलों को भी खोला जाएं। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा छठवीं, सातवीं, नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए आफलाइन पढ़ाई के लिए भी स्कूल आने की अनुमति देने की तैयारी है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव डा. कमलप्रीत ने बताया कि बुधवार शाम तक इसके लिए आदेश जारी कर दिए जाएंगे। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में दो अगस्त से स्कूल खोले गए हैं। अभी तक पहली से लेकर पांचवी आठवीं और दसवीं एवं बारहवीं के बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है।