नान इंटरलाकिंग के चलते 12 से 16 तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी तीन ट्रेनें
बिलासपुर। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत आने वाले कुसुंडा जंक्शन स्टेशन बिल्डिंग व यार्ड का आधुनिकीकरण के अलावा नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार से इसकी शुरुआत हो गई है और 16 मार्च तक निर्माण कार्य जारी रहेगा। इसके चलते अलग- अलग जोन की कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली तीन ट्रेनें भी शामिल हैं।
इसके तहत 12 व 16 मार्च को दरभंगा से छूटने वाली 07008 दरबंगा-सिकंदराबाद स्पेशल , 14 मार्च को रक्सौल से चलने वाली 07006 रक्सौल – हैदराबाद स्पेशल और 13 मार्च को माल्दा से रवाना होने वाली 03425 माल्दा – सूरत स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इसके चलते यात्रियों को असुविधा होगी। खासकर उस ट्रेन के यात्रियों को परेशानी नहीं होगी जिस स्टेशन में यह नहीं पहुंचेंगी।
हावड़ा-मुंबई स्पेशल जलगांव व वसईरोड होकर चलेगी
मध्य रेलवे मुंबई रेल मंडल अंतर्गत आने वाले कल्याण – कसारा सेक्शन के बीच शहद रेलवे स्टेशन में फुट ओवरब्रिज पर गर्डर लाचिंग करने की योजना है। 14 मार्च को होने वाले इस कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
रेलवे के अनुसार 12 मार्च को हावड़ा से चलने वाली 02810 हावड़ा – मुंबई स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग जलगांव, वसईरोड होकर चलेगी। इसी तरह 13 मार्च को गोंदिया से छूटने वाली 02106 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस स्पेशल तीन घंटे देरी से छूटेगी। 14 मार्च को 02519 कुर्ला – कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को कल्याण-कसारा सेक्शन के बीच नियंत्रित किया जाएगा।
तारबाहर बाइपास रेलवे फाटक 13 को रहेगा बंद
बिलासपुर यार्ड के मध्य स्थित मानव सहित समपार संख्या 366 बाइपास लाइन तारबहार फाटक को 13 मार्च की रात 10 बजे से 14 मार्च की सुबह छह बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य करने सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। मरम्मत कार्य के दौरान यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था शंकरनगर रोड ओवरब्रिज से की गई है।