ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

भिलाई इस्पात प्लांट के विभिन्ना विभागों में मनाया महिला दिवस

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में महिला दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया। जिसमें वर्क्स व नान वर्क्स के विभिन्ना विभाग शामिल है।

ब्लास्ट फर्नेस टीम ने महिला दिवस के अवसर पर ब्लास्ट फर्नेसों के विभिन्ना अनुभागों तथा स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांट के विभिन्ना सेक्शन में लगे महिला कर्मचारियों और संविदा कर्मियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) निशा सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (आयरन) एस आर सूर्यवंशी और मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेसेस्) तापस दासगुप्ता, महाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य), शीजा पी मैथ्यू महाप्रबन्धक (कार्मिक आयरन एवं स्टील) शिखा दुबे विशेष रूप से उपस्थित थी।

ब्लास्ट फर्नेस के स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांट में कार्यरत एक महिला ठेका श्रमिक केवड़ा सिन्हा ने अपने विचार रखते हुए सेल के अध्यक्ष, सोमा मंडल के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि, हमें गर्व है कि एक महिला आज सेल की कमान संभाल रही हैं।संचालन अनुराधा साहा, उप प्रबंधक व धन्यवाद ज्ञापन श्रद्घा सिंह, उप प्रबंधक द्वारा दिया गया।

इसी तरह एसएमएस-3 में महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) के भट्टाचार्जी मुख्य अतिथि रहे। महाप्रबंधक प्रभारी प्रकाश भंगाले, महाप्रबंधक एसके अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, पुष्पा एम्ब्रोस व अन्य वरिष्ट अधिकारीगण उपस्थित थे। एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य व भोजन विषय पर ओएचएस की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इंदरजीत कौर ने बेहद रोचक व जानकारियों से भरी बेहतरीन प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) के भट्टाचार्जी ने कहा कि महिलाएं घर और ऑफिस की दोहरी जिम्मेदारी उठाती है। संचालन एसएमएस-3 के श्रुति पांडे एवं सुश्री वंदना सोनी ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय महाप्रबंधक पुष्पा एम्ब्रोस ने किया।

अन्य विभागों में भी महिला दिवस की रही धूम

मानव संसाधन विकास विभाग में सिविल डिफेन्स संगठन ने महिला दिवस के अवसर पर कार्मिकों के पत्नियों हेतु हम भी है तैयार के नाम से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। द्घाटन महिला समाज की अतिरिक्त उपाध्यक्ष भिलाषा भट्टा ने किया। इसके अतिरिक्त संयंत्र के एम एण्ड यू जोन में भी महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) एसएन आबिदी तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) वीके श्रीवास्तव उपस्थित हुए।