ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज में रोज लग रहा 30 करोड़ का सट्टा, सचिन, सहवाग और युवराज खेल रहे सीरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड क्रिकेट टी-20 सीरीज के बहाने अंतरराष्ट्रीय सटोरियों और बुकी का जमावड़ा लग गया है। नवा रायपुर में पिछले हफ्ते शुरू हुई सीरीज के मैचों पर इनकी निगाह लगी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक यहां प्रतिदिन 30 करोड़ रपये से अधिक का सट्टा लग रहा है।

सोमवार को तेलीबांधा इलाके के एक होटल से श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के मैच में सट्टा लगाते गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय बुकी पार्थ कंसारा समेत तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के छह बुकी से पूछताछ में यह बात सामने आई है। उन्होंने देशभर के कई और बड़े बुकी के रायपुर और आसपास के जिलों में सक्रिय होने की बात स्वीकारी है। नवा रायपुर में रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड क्रिकेट सीरीज के मैचों में स्थानीय सटोरिए और देशभर के बड़े शहरों से आए बुकी संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं। करीब दर्जन भर बड़े बुकी ने शहर में नेटवर्क फैला रखा है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुंबई, गोवा, नागपुर, गुजरात, आंध्रप्रदेश के सटोरिए यहां आकर मैचों में रोज करीब 30 करोड़ का दांव लगा रहे हैं। नाम न छापने के शर्त पर एक बड़े सटोरिए ने बताया कि क्रिकेट सट्टे का कारोबार कोड वर्ड पर चलता है। महज एक फोन काल पर लाखों का दांव लगता है और इसी तरह से रद भी हो जाता है।  हार-जीत की रकम का अगले दिन भुगतान किया जाता है। शहर के गली-मोहल्लों से लेकर पाश कालोनी, क्लब, फार्म हाउस, होटल, यहां तक कि चलती कार में भी हाईटेक तरीके से क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है।

पुलिस अलर्ट है : एएसपी

एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि बुकी और सटोरिए मजबूत व कमजोर टीम के हिसाब से रेट तय कर कोड वर्ड में सट्टा लगा रहे हैं। लिहाजा मुखबिरों को अलर्ट कर सभी होटल, क्लब और फार्म हाउस पर निगाह रखी जा रही है ताकि सट्टेबाजों को पकड़ा जा सके।

इसी क्रम में सोमवार रात को तेलीबांधा स्थित होटल आक्टोपस के दो अलग-अलग कमरे में आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते जूनागढ़, गांधीधाम (गुजरात) के इंटरनेशनल बुकी पार्थ कंसार, नागपुर के अमन पौनीकर समेत आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के चार बड़े सटोरियों को पकड़ा जा सका। कुछ और बड़े सटोरियों और बुकी के सक्रिय होने की जानकारी है। जल्द ही इन्हें भी दबोच लिया जाएगा।