मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को लेने रायपुर पुलिस लखनऊ हुई रवाना
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को लेने रायपुर पुलिस लखनऊ रवाना हो गई है। पुरानी बस्ती CSP ने बताया कि टीम अभी लखनऊ गई है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा कथित तौर पर एक समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ‘सर्व ब्राह्मण समाज’ की शिकायत पर डीडी नगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात 75 वर्षीय नंद कुमार बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.अधिकारी ने बताया कि नंद कुमार बघेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153ए (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास और भाषा के आधार पर वैमनस्य पैदा करना) और धारा-505(1)(बी) – के तहत मामला दर्ज किया गया है।