शुजालपुर सहकारी बैंक के सुपरवाइजर के घर इओडब्ल्यू का छापा
आगर-मालवा, शाजापुर। शुजालपुर मंडी के केंद्रीय सहकारी बैंक में पदस्थ सुपरवाइजर शंकर लाल शर्मा के आगर मालवा जिले के कानड़ स्थित घर और प्रतिष्ठान पर ईओडब्ल्यू द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। मंगलवार तड़के ईओडब्ल्यू की टीम सुपरवाइजर शर्मा के निवास पर पहुंची और उसकी संपत्ति संबंधित जांच शुरू की है। टीम में शामिल एक अधिकारी के अनुसार फिलहाल जांच की जा रही है। इओडब्ल्यू को सुपरवाइजर द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। जिसकी गोपनीय रूप से जांच की गई। जांच में शिकायत सही होने की बात सामने आई। इसके बाद इओडब्ल्यू द्वारा मंगलवार को छापामार कार्यवाही की गई है। कार्यवाही शुरू होने के बाद घर से किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया है। सुबह 11 बजे तक टीम द्वारा अब तक की जांच में क्या संपत्ति सामने आई है। इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
अफसरों का कहना है कि वह जांच पूरी होने के बाद ही जानकारी देंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सुपरवाइजर शंकर लाल शर्मा द्वारा अपने पद पर रहते हुए जमीन, घर और प्लाट आदि क्रय किए हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने कानड़ में सारंगपुर रोड पर प्लाट लेकर अपने पुत्र को रेस्टोरेंट्स चालू करवाया है। इसकी कीमत भी लाखों में बताई जा रही है। बहरहाल इओडब्ल्यू की टीम द्वारा जांच की जा रही है। जिसके पूरे होने पर ही मामले की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।
छापामार कार्रवाई के लिए कानड़ पहुंची इओडब्ल्यू की टीम आधा दर्जन वाहनों में सवार होकर पहुंची है। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई है। कार्रवाई के दौरान सुपरवाइजर के निवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात है। मंगलवार सुबह जैसे ही शर्मा के घर पर इओडब्लू द्वारा छापामार कार्रवाई की जानकारी लोगों को लगी तो तरह-तरह की चर्चाएं चल पड़ी।