ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

एनएसयूआइ ने 13 सूत्री मांगों को लेकर नालंदा परिसर में प्रदर्शन

रायपुर: राजधानी में स्थित नालंदा परिसर बुधवार को एनएसयूआइ और छात्रों ने प्रदर्शन किया। नालंदा परिसर में पढ़ने वाले छात्रों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी की। एनएसयूआइ कार्यकर्ता शातंनु झा ने कहा कि लाइब्रेरी में बहुत समय से अव्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं और छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिल रही है।

इसको लेकर नालंदा परिसर के नोडल अधिकारी केदार पटेल और लाइब्रेरियन मंजुला जैन को समस्याओं से अवगत कराया गया। वहीं, नोडल अधिकारी केदार ने सामूहिक रूप से लिखित आश्वासन देकर 14 दिनों के भीतर सभी मांगों को पूरा करने का वादा किया है।

शातंनु ने कहा कि अगर 14 दिनों में छात्रों की मांग पूरी नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट का घेराव कर नोडल अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। प्रदर्शन में एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव निखिल बघेल, सूरज साहू, अजय मिश्रा, नूर अली, विनय, विमल, देवेंद्र समेत सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

इन मांगों को लेकर प्रदर्शन

शिफ्ट सिस्टम पूर्ण खत्म हो और दोपहर दो बजे किसी को भी बाहर न निकाला जाए।

लाइब्रेरी समिति के सदस्य किसी भी स्तर पर सामूहिक रूप से दुर्व्यवहार न करें।

वाई फाई, एयर कंडीशनर और कंप्यूटर सिस्टम को शीघ्रता से सुधार किया जाए और समय-समय पर मेंटेनेंस किया जाए।

नालंदा परिसर में डेंगू मच्छर के केंद्र दलदल तालाब की सफाई की जाए।

बीपीएल कार्डधारी विद्यार्थियों को नियमत: निम्न दरों में एडमिशन देकर उनके लिए पढ़ाई उपर्युक्त माहौल दिया जाए।

छात्राओं की सिक्योरिटी चेक करने के लिए महिला स्टाफ या महिला गार्ड की नियुक्ति की जाए।

प्रतिमाह एक दिन विद्यर्थियों के साथ बैठक आहूत की जाए, ताकि होने वाली दिक्कतों को नालंदा परिसर लाइब्रेरी समिति के समक्ष रखा जा सके।

नालंदा परिसर लाइब्रेरी में एक पारदर्शी शिकायत पेटी लगाई जाए, ताकि शिकायत होने की स्थिति में शिकायत पत्र डालकर उसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जा सके सहित तमाम मांगे शामिल रहीं।