ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

व्रतराज महाशिवरात्रि आज

रायगढ़-घरघोड़ा। शिवजी की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि 11 मार्च को मनाया जावेगा। यह वह पावन दिन है जिस दिन भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर इच्छित वरदान प्राप्त किया जाता है। विजय पंडा ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि जिस मध्य रात्रि में होती है उसी दिन को महाशिवरात्रि माना जाता है।इस बार महाशिवरात्रि 11 मार्च को दो बजकर 39 मिनट से चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ होगी जो 12 मार्च को तीन बजकर दो मिनट पर समाप्त होगी। 12 मार्च 2021 को उदयकालीन चतुर्दशी होने के कारण भी 11 मार्च गुरुवार को महापर्व ‘महाशिवरात्रि’ मनायी जावेगी। शिव आराधना के लिए शुभ ‘शिव योग ’11 मार्च को प्रातः नौ बजकर 23 मिनट तक होगी एवं साधना शक्ति के लिए ‘सिद्घ योग’ की प्राप्ति होगी जो अगले दिन प्रातः आठ बजकर 28 मिनट तक होगी।निशिथकाल का समय रात्रि 11 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 37 मिनट रहेगा । 11 मार्च को व्रतराज में देवालयों में ‘ॐ नमः शिवाय’ मन्त्र की गूँज विश्व भर में रहेगी। भगवान शंकर पुरुष एवं माता भगवती पार्वती प्रकृति स्वरूपा हैं, अतएव पार्वती व श्री शिव के प्रति मातृ पितृ भाव रखकर पूजन करने से उनकी कृपा सहज सुलभ हो जाती है। शिव जी अष्ट मूर्तियों में ब्रम्हांड अधिष्ठित है। शैव विद्वानों ने भी दस व्रत को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। कृष्ण व शुक्ल पक्ष की अष्टमी, एकादशी, चतुर्दशी एवं चार सोमवार । इस प्रकार महाशिवरात्रि की महत्ता शिवपुराण के अनुसार यह है कि वर्ष भर में केवल एक ही व्रत करने से सभी व्रतों की महिमा फल की प्राप्ति सम्भाव्य हो जाती है। पुराण में उल्लेखित अनुसार इसी दिन सृष्टि के प्रारम्भ में मध्यरात्रि भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था । प्रलय काल में इसी दिन प्रदोष के समय शिव तांडव करते हुए ब्रम्हाण्ड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं। इस कारण भी इसे महा शिवरात्रि अथवा ‘काल रात्रि ‘ कहा जाता है। करोड़ों लोगों के आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम जी ने भी शिव की आराधना कर सफलता प्राप्त की थी। अनंतकाल के प्रतीक है शिव। शिव आदिदेव हैं । शिवपुराण के अनुसार-भगवान शंकर ने विश्वकल्याण का दायित्व सम्भाल रखा है, तभी तो क्षीर सागर के मंथन से उतपन्ना हलाहल विष से जलते हुए ब्रम्हाण्ड की रक्षा के लिए उन्होंने उसे अमृत की भाँति पी लिया। देवों को पीड़ित करने वाले व अपने लोक से निष्कासित करने वाले आततायी एवं प्रचण्ड पराक्रमी जलन्धर का वध करके देवों को उनका लोक दिलाया। सिद्घ मुनियों को पथभ्रष्ट कर रहे अजेय कामदेव को दृष्टि क्षेप से अनंग बना दिया। आज की सामयिक स्थिति में कल्याणकारी शिव की आराधना ओर भी बढ़ जाती है।