ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

करनाल: किसानों और प्रशासन की 3 घंटे तक चली मीटिंग रही बेनतीजा, टिकैत बोले- जारी रहेगा धरना

करनाल: करनाल में प्रशासन और किसान नेताओं की बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही। बैठक में तीन दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। प्रशासन और किसान नेताओं की यह बैठक 3 घंटे तक चली। बैठक बेनतीजा रहने के बाद किसान नेता बाहर आ गए हैं। वह कल की ही मांगों को लेकर अड़े रहे, वहीं प्रशासन भी अपनी बात पर अडिग रहा। हालांकि बातचीत के दौरान डीसी और एसपी के अलावा भी कई आला अधिकारी मौजूद रहे। मगर बात बनी नहीं।

मीटिंग से बाहर आने के बाद किसान नेता राकैश टिकैत ने कहा कि प्रशासन के साथ 3 घंटे तक मीटिंग हुई, लेकिन अधिकारी उस अधिकारी (तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा) को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने को तैयार नहीं हैं। यहां के अधिकारी चंडीगढ़ से पूरा डायरेक्शन ले रहे हैं। इस पर हमने पर फैसला लिया है कि यहां पर धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस धरने पर उतर प्रदेश, पंजाब सहित अन्य जगहों से किसान यहां आते रहेंगे। टिकैत ने कहा कि दिल्ली के हमारे धरने डिस्टर्ब न हो इसके लिए एक मोर्चा यहां भी खोलेंगे।

बता दें कि प्रशासन की तरफ से न्योता मिलने के बाद राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी, योगेंद्र यादव समेत 11 किसान नेता वार्ता के लिए पहुंचे थे। इस बातचीत में बीते कल की तरह किसान नेता अधिकारी को संस्पेंड करने पर अड़े रहे, लेकिन प्रशासन ने एक बार फिर इसे मानने से इनकार कर दिया। बीते कल भी लघु सचिवालय के घेराव से पहले प्रशासन और किसान नेताओं के बीच बातचीत हुई थी। जिसमें तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को सस्पेंड करने की मांग की गई, लेकिन सहमति नहीं बनी।

बात ने बनने पर किसान बाहर आ गए थे और फिर अनाज मंडी में चल रही महांपचायत में पहुंच कर लघु सचिवालय के घेराव का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद किसानों ने सचिवालय के घेराव के लिए कूच कर दिया। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की रखी थी, लेकिन किसान इस बैरिकेडिंग को तोड़ आगे बढ़ते गए। इस बीच नमस्ते चौक पर पुलिस ने राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और गुरनाम चढूनी सहित अन्य किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया, लेकिन युवा आंदोलनकारियों के भारी दबाव के चलते पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ा। पुलिस के छोड़ने के बाद उन्होंने सचिवालय की ओर चलना शुरू कर दिय और आखिर में वह अंतिम बैरिकेडिंग तोड़ सचिवालय पहुंच गए, जहां वह गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।