ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

आज से विभिन्‍न जोन में 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें इस हफ्ते की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। मौजूदा दौर में हम बैंकिंग से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से ही करते हैं, पर भी बैंक से संबंधित कुछ काम मसलन KYC कराना और अन्य कामों के लिए हमें बैंक का रुख करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में अगर हमें बेहद ही जरूरी काम से बैंक जाना पड़ जाता है तो हमें छुट्टियों की लिस्ट देख कर ही बैंक के लिए निकलना चाहिए इससे हम होने वाली परेशानियों से बचे रहते हैं। इस हफ्ते देश के अलग अलग जोन के अलग अलग बैंकों में कुल चार दिन छुट्टियां रहेंगी। ये छुट्टियां बैंकों में होने वाली हर रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टियों के साथ पड़ रहीं हैं। आइये जानते हैं इस हफ्ते में किस किस दिन और किस जोन में बैंक बंद रहेंगे।

इस दिन होगी छुट्टी

इस हफ्ते 9 सितंबर यानी कि गुरुवार के दिन हरितालिका तीज के मौके पर गंगटोक के बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। इसके अलावा अगले दिन यानी 10 सितंबर शुक्रवार को चार मौकों पर बैंकों में काम नहीं होगा। गणेश चतुर्थी, समवात्सश्री(चतुर्थी पक्ष), विनायंकर चतुर्थी और वरासिद्धि विनायक व्रत के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरू,भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी जोन के बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही पणजी जोन के बैंकों में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन यानी 11 सितंबर के दिन भी कामकाज बंद रहेगा

इस हफ्ते में पहला बैंकिंग हॉलिडे 8 सितंबर के दिन था। 8 सितंबर यानी बुधवार के दिन श्रीमाता शंकरदेवा तिथि के मौके पर गुवाहाटी जोन के बैंकों में अवकाश था।

इस तारीख को भी रहेगा बैंक बंद

इन छुट्टियों के अलावा इस हफ्ते की 11 तारीख को सितंबर महीने का दूसरा सोमवार है, जिस वजह से 11 सितंबर के दिन भी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

यह काम होंगे प्रभावित

बैंकों में कामकाज बंद होने से, पासबुक अपडेट कराना, केवाईसी अपडेट कराना जैसे कामों में देरी हो सकती है। इसके अलावा, बैंकों में छुट्टी से चेक क्लियरेंस में भी देरी होती है।