ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

भारत ने कनाडा को दी कोरोना वैक्सीन, टोरंटो में बिलबोर्ड लगाकर किया गया पीएम मोदी का धन्यवाद

कनाडा। भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में जिस तरह दुनियाभर के देशों की मदद की है, उसकी संयुक्‍त राष्‍ट्र तक ने प्रशंसा की है। भारत अब तक कई देशों को कोरोना वायरस वैक्‍सीन मुहैया करा चुका है। इनमें कनाडा भी शामिल है, जल्‍द ही पाकिस्‍तान को भी भारत फ्री में कोरोना वैक्‍सीन देने जा रहा है। अब कई देश भारत की खुले दिल से तारीफ करने लगे हैं। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) कंपनी द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की पांच लाख डोज वाली पहली खेप हाल ही में कनाडा पहुंचीं। कनाडा ने इसके लिए भारत का आभार प्रकट किया है। यहां ग्रेटर टोरंटो में बिलबोर्ड लगाए गए हैं, जिनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है और उन्हें धन्यवाद कहा गया है।

कनाडा में लगे इन बिलबोर्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है- कनाडा को कोविड वैक्सीन देने के लिए धन्यवाद भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। भारत की ओर से कनाडा को वैक्सीन की 20 लाख डोज दी जा रही हैं। इसकी कनाडा की सरकार ने भी खुले दिन से प्रशंसा की है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महीने के शुरुआत में कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से बात की थी। इस दौरान उन्‍होंने कनाडा के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि भारत कनाडा के कोरोना टीकाकरण प्रयासों का समर्थन करने की पूरी कोशिश करेगा। वहीं, प्रशंसा कनाडाई प्रधान मंत्री ने कहा था कि अगर दुनिया COVID -19 को जीतने में कामयाब रही तो यह भारत की जबरदस्त दवा क्षमता के कारण संभव होगा और प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व ने दुनिया के साथ इस क्षमता को साझा करने में मदद की।

कोरोना महामारी के दौरान भारत ने हर संभव मदद दुनियाभर के देशों को पहुंचाई। इन दिनों भारत, नेपाल से लेकर कनाडा तक कि वैक्‍सीन के जरिए कोरोना महामारी से लड़ने में मदद कर रहा है। भारत जल्‍द ही पाकिस्‍तान को भी कोरोना वैक्‍सीन मुहैया कराएगा। भारत की कोशिश इस समय दुनियाभर के देशों तक वैक्‍सीन मुहैया कराना है। इस लक्ष्‍य में भारत अभी तक काफी हद तक सफल भी होता नजर आ रहा है। इसकी तारीफ अमेरिका तक ने की है।