ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

MP में कोरोना के डर से त्योहारों पर रोक, लेकिन BJP विधायक ने हजारों लोगों के साथ मनाया जन्मदिन

इंदौर: सत्ता के नशे में चूर इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन पर कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ीं। यहां न तो समर्थक मास्क लगाए हुए थे और न ही दूरी का ध्यान रखा गया। यह सब इंदौर की विधानसभा 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में हुआ। जन्मदिन में काफी भीड़ होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल नदारद रहे। मामले में बड़ी बात ये है कि कोरोना और गणेश उत्सव को लेकर इंदौर में धारा 144,188 लगी हुई है। वहीं गणेश उत्सव के चलते 10 लोगों से ज्यादा एक साथ जमा नहीं होने की हिदायत भी दी गई है, बावजूद इसके ये तस्वीर सभी नियमों कायदों की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है

इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन पर समर्थकों की भीड़ ने ढोल-नगाड़ों के साथ MLA को बधाई दी। उनके समर्थक यहां ढोल ओर बाजे गाजे के साथ पहुंचे थे। पूरी गली में समर्थकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही थी। यहां न तो कोई भी मास्क में दिखा न किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। मामले में बड़ी बात ये है कि समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही थी लेकिन एक बार भी आकाश विजयवर्गीय ने भीड़ को लेकर कुछ नहीं बोला।

पहले भी चर्चा में रह चुके हैं आकाश विजयवर्गीय…  
आपको बता दें कि आकाश विजयवर्गीय पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। बीते साल ही निगर निगम की कार्रवाई के दौरान विजयवर्गीय एक अधिकारी को बल्ले से पीटते देखे गए थे। जिसको लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार में उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर केस भी दर्ज किया गया था।

क्या नेताओं के लिए नहीं है कोई प्रोटोकॉल…
देश और प्रदेश में जब दूसरी लहर ने कहर मचाया। तो सभी लोग डरे सहमे घर से निकलना बंद कर दिए, जब कुछ दिन बाद कोरोना का असर कम होने लगा तो लोगों ने एक बार फिर घर से निकलना शुरू किया। यहां तक तो ठीक है, लेकिन अगर लोग पार्टी करेंगे और भीड़ लगाएंगे तो वो दिन दूर नहीं जब तीसरी लहर भी तबाही का मंजर लेकर आएगी और बाद में आम जनता ही रोएगी। बात और बड़ी तब हो जाती है जब आम आदमी तो छोड़ दीजिए खुद बीजेपी के विधायक ही नियमों कायदों की धज्जियां उड़ते देख रहे हों और उसे रोक भी न पाएं। जब सरकार के विधायक ही नामसमझी करेंगे तो फिर आम जनता क्या करेगी… ये गंभीरता से सोचने वाली बात है। क्योंकि दूसरी लहर की तबाही सभी ने देखी है।