ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

महिला सूबेदार को चैलेंज देकर भागा कार चालक, पांच दिन बाद पकड़कर काटा चालान

दमोह। नियम विरूद्ध कार चलाना और बिना जुर्माना दिए महिला सूबेदार को चेलेंज देना एक युवक को पांच दिन बाद फिर भारी पड़ गया। जब सोमवार को चालानी कार्रवाई के दौरान दूर से ही महिला सूबेदार ने युवक की कार को पहचान लिया और पुलिस कर्मियों से कहकर कार को रुकवाकर पिछला और सोमवार का जुर्माना वसूला। दरअसल पांच दिन पहले वाहन चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस की महिला सूबेदार ने एक कार चालक को नियम विरूद्ध कार चलाने पर रोका था और उस पर चालानी कार्रवाई की थी। सूबेदार रसीद काट रही थी तो कार चालक बिना जुर्माना भरे किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गया और जाते-जाते यह कह गया कि दम है तो पकड़कर दिखाओ। पुलिस कर्मियों ने कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह काफी दूर निकल गया था।

हटा नाका से निकला था : ट्रैफिक सूबेदार आकांक्षा जोशी ने बताया राय चौराहे के समीप रहने वाला रजनीश पिता जगदीश तिवारी पांच दिन पहले कार से हटा नाके से निकला था। यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से उसका पांच सौ रुपये का चालान काटा गया था। चालान की रसीद उसे दी गई, लेकिन रसीद हाथ में आते ही कार

चालक वहां से भाग निकला और उसने पकड़ने का चैलेंज भी दिया। उन्होंने पहले उसका पीछा किया, लेकिन वह तेज गति से कार लेकर निकल गया और हाथ नहीं आ पाया।

आठ सौ रुपये वसूले : सोमवार को हटा नाका पर यातायात पुलिस के द्वारा नियम विरूद्ध चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान वही कार सामने से आते दिखी तो उन्होंने उसे देखते ही पहचान लिया और तत्काल टीम को कार को रोकने को कहा। इसके बाद कार चालक से पिछले पांच सौ रुपये के साथ सोमवार को फिर नियम विरूद्ध कार चलाने के तीन सौ रुपये का नया चालान किया और कुल आठ सौ रुपये वसूले। साथ ही युवक को हिदायत दी कि दोबारा ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार कार चालक रजनीश तिवारी के पास पिछली बार कार के दस्तोवज नहीं थे और इस बार ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था।