ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

स्‍कूल में तिलक लगाकर पहुंचा छात्र तो शिक्षिका ने बाहरी लड़कों से पिटवाया

रायसेन। जिले के गैरतगंज में सरकारी स्कूल की शिक्षिका द्वारा छात्र के साथ धार्मिक भेदभाव करने व बाहरी लड़कों से पिटवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्र के अनुसार वह तिलक लगाकर स्कूल आता था, जिस पर एक शिक्षिका को आपत्ति थी। उक्‍त शिक्षिका ने छात्र को तिलक लगाने का मना भी किया था, साथ ही बात न मानने पर पिटवाने की धमकी भी दी थी। इसके बाद भी छात्र तिलक लगाकर गया तो उसके साथ बाहरी लडकों ने मारपीट की। घायल छात्र फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है।

जिला अस्पताल में उपचाररत छात्र पवन सेन ने बताया कि वह शासकीय नवीन बालक माध्यमिक शाला गैरतगंज की कक्षा 8 में पढ़ता है। स्कूल जाने से पहले वह नहा-धोकर मंदिर जाता है। जहां पुजारी जी उसे तिलक लगा देते हैं। तिलक लगाकर जाने से उसकी शिक्षिका निशार मैडम उसे अक्सर मना करती थीं। उन्होंने कहा था कि तिलक लगाकर मत आया करो नहीं तो हम मरेंगे या बाहर के लड़कों से पिटवाएंगे। पवन ने बताया कि इसके बाद भी वह तिलक लगाकर गया तो उसके साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की। मारपीट में घायल पवन को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसकी विभागीय स्तर पर जांच कराई जाएगी, जिसके लिए बीईओ व बीआरसी को निर्देश दिए गए हैं।

चाइल्ड लाइन को सौंपा मामला

हमारे पास छात्र के साथ मारपीट का मामला आया था, पीड़ित व मारपीट करने वाले सभी छात्र नाबालिग है। ऐसे मामलों में इस्तगासा पेश की जाती है। आगामी कार्रवाई के लिए प्रकरण चाइल्ड लाइन को सौप दिया है, जहां से छात्र का प्रकरण बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाएगा।

-डीडी आजाद, थाना प्रभारी, गैरतगंज