ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

मारपीट का वीडियो वायरल, प्रेम प्रसंग में की गई थी मारपीट, दो गिरफ्तार

रीवा। जिले में इन दिनों मारपीट कर वीडियो वायरल करने का ट्रेड पर चल पड़ा है। इंटरनेट मीडिया में हाल ही में जारी वीडियो में तीन आरोपित एक गुंडे के गले में बेल्ट बांधकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। आरोपित पहले उसे वीरान पहाड़ी पर ले गए। फिर वहां डंडों से पिटाई की। पीड़ित रहम की भीख मांगते हुए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपितों ने उसकी एक भी नहीं सुनी। उसे तब तक मारते रहे, जब तक वह लहूलुहान नहीं हो गया। पुलिस ने बताया है कि प्रेम प्रसंग के संदेह को लेकर उसकी पिटाई की गई है। यह मामला हनुमना थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव का है।

सोमवार को इका वीडियो सामने आया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि हनुमना कस्बा में रहने वाला अनुपम यादव उर्फ बलदाऊ 8 सितंबर को प्रेम प्रसंग के चक्कर में अर्जुनपुर गांव गया था। यहां प्रेमिका के भाई और उसके दोस्तों को पूरे मामले की जानकारी लग गई थी। ऐसे में तीनों मिलकर उसे वीरान पहाड़ी पर ले गए। यहां उसकी पिटाई की।

पट्टा बांध कर पिटाई करते आरोपित: हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि अनुपम यादव जिला बदर का आरोपित रहा है। इलाके के लोग उससे परेशान थे। इसकी शिकायत भी आई थी। छह सितंबर को जेल से छूटकर आया था। इसके दो दिन बाद वह प्रेमिका से मिलने पहुंच गया, लेकिन उसे गांव के युवकों ने पकड़ लिया। मामले में अर्जुनपुर के रहने वाले आरोपित विपिन सिंह, गब्बर सिंह और धावा तिवरियान के रहने वाले दीपक तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसपी ने आरोपियों के पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई थी। बताया गया है कि रात में दबिश देकर पुलिस ने गब्बर सिंह दीपक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

हनुमना वाले मामले में मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है मामले की जांच जारी है।

शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक