तिघरा का जलस्तर 734.20 फीट हुआ, रमौआ में भी आया पानी
ग्वालियर। दो दिन से लगातार हो रही बारिश और पेहसारी से छोड़े जा रहे पानी के कारण तिघरा का जलस्तर बढकर 734.20 फीट पहुंच गया है। अब तिघरा को लबालब भरने के लिए मात्र 5 फीट से भी कम पानी की दरकार है। वहीं रमौआ बांध में भी बारिश का पानी आने से वह लबालब हाे रहा हे। इसके साथ ही हरसी हाई लेबल नहर चालू होने से लगातार उसमें थोड़ा- थोड़ा पानी आ रहा है। तिघरा के अंदर 3300 एमसीएफटी पानी पहुंच गया है। तिघरा को भरने के लिए अब एक हजार एमसीएफटी से भी कम पानी की जरूरत है। तिघरा 739 फीट तक भरा जाता है, जिससे इसके अंदर 4200 एमसीएफटी पानी आ जाता है। जबकि पहले तिघरा को 740 फीट तक भरते थे, जिससे इसमें 4400 एमसीएफटी पानी आता था। वहीं रमौआ बांध भी 72 प्रतिशत भर चुका है। इसके कारण आसपास का जलस्तर काफी बढ़ रहा है।
यह है बांधों की स्थिति
बांध इतना पानी भरा है क्षमता
अपर ककैटो 1844 एमसीएफटी 1844 एमसीएफटी
ककैटो 2700 एमसीएफटी 2793 एमसीएफटी
पेहसारी 1500 एमसीएफटी 1562 एमसीएफटी
तिघरा 3260 एमसीएफटी 4200 एमसीएफटी
शिविर में मरीजों ने कराया परीक्षण, दवाएं भी मिलींः सिंधु सोशल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा मानवता की सेवा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को चैंबर आफ कामर्स में किया गया। शिविर में डा. अनुपम ठाकुर, डा. दीपक चोपड़ा, डा. हरीश खुशीरमानी एवं डा. प्रकाश खुशीरमानी ने 220 मरीजों का परीक्षण किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी और एडीएम रिंकेश वैश्य मौजूद रहे। संस्था द्वारा स्पायरोमेट्री जांच, एक्स-रे, आवश्यक दवाईयां, मास्क आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए। शिविर के संयोजक डा.सीपी लाडकानी रहे।